वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को कहा - कर्ज चुकाओ वरना कर देंगे - कराची बंदरगाह को नीलाम
जिस व्यक्ति की कूटनीति से चीन जैसा मजबूत देश और पाकिस्तान जैसा आतंकी देश विश्व मे बिलबिला रहा हो, उस व्यक्ति का मजाक जब देश के नालायक नेता उड़ाते हैं तो सचमुच उनकी दो कौड़ी की बुद्धि पर तरस आता है।
पाकिस्तान के ऊपर 83 अरब डॉलर का कर्ज है उनके जेब मे 3 अरब डॉलर है । वर्ल्ड बैंक ने कहा पैसा चुकाये नही तो कराची बंदरगाह नीलाम करने के अलावा कोई चारा नहीं रहेगा,
पाकिस्तानी वित्तमंत्री इशाक डार का खाता ही सीज कर दिया है वहाँ की अदालत ने ,लंदन में भर्ती है पूरे मंत्रिमंडल की बैठक लंदन में हो रही है ,पूरा लौहार अँधेरे में चला गया है, पाकिस्तान ने कहा है -
"यह धुँआ भारत से आ रहा है"
अफगानिस्तान से 4 अरब डॉलर का व्यापार था मोदी ने चाबहार खोल दिया 1 अरब डॉलर पर आ गया ।
पाकिस्तान में टमाटर 450 रुपये किलो है पाकिस्तान का न्यूज़ चैनल देखो तो दिन रात सिर्फ मोदी को गलियां देकर अपनी स्तिथि पर रोते है, न ही कोई वहां निवेश को तैयार है और न ही वर्ल्ड बैंक कोई नया कर्जा दे रहा है, वहीँ भारत में वर्ल्ड बैंक अपने सारे अधिकारी भेज रहा है
पाकिस्तान का अन्त.निकट.है,
मोदी की चालों को समझ पाना आसान नहीं होता है, लोगों के अनुमान अक्सर गलत साबित होते हैं-भारत पाकिस्तान पर आक्रमण भी नहीं करेगा, मोस्ट फेवरेट नेशन का दर्ज़ा भी बरकरार रखेगा। पर पाकिस्तान को इस स्थिति में ला देगा कि सोमालिया से भी ज्यादा भुखमरी पाकिस्तान में होगी।
जिस व्यक्ति की कूटनीति से चीन जैसा मजबूत देश और पाकिस्तान जैसा आतंकी देश विश्व मे बिलबिला रहा हो, उस व्यक्ति का मजाक जब देश के नालायक नेता उड़ाते हैं तो सचमुच उनकी दो कौड़ी की बुद्धि पर तरस आता है।
पाकिस्तान के ऊपर 83 अरब डॉलर का कर्ज है उनके जेब मे 3 अरब डॉलर है । वर्ल्ड बैंक ने कहा पैसा चुकाये नही तो कराची बंदरगाह नीलाम करने के अलावा कोई चारा नहीं रहेगा,
पाकिस्तानी वित्तमंत्री इशाक डार का खाता ही सीज कर दिया है वहाँ की अदालत ने ,लंदन में भर्ती है पूरे मंत्रिमंडल की बैठक लंदन में हो रही है ,पूरा लौहार अँधेरे में चला गया है, पाकिस्तान ने कहा है -
"यह धुँआ भारत से आ रहा है"
अफगानिस्तान से 4 अरब डॉलर का व्यापार था मोदी ने चाबहार खोल दिया 1 अरब डॉलर पर आ गया ।
पाकिस्तान में टमाटर 450 रुपये किलो है पाकिस्तान का न्यूज़ चैनल देखो तो दिन रात सिर्फ मोदी को गलियां देकर अपनी स्तिथि पर रोते है, न ही कोई वहां निवेश को तैयार है और न ही वर्ल्ड बैंक कोई नया कर्जा दे रहा है, वहीँ भारत में वर्ल्ड बैंक अपने सारे अधिकारी भेज रहा है
पाकिस्तान का अन्त.निकट.है,
मोदी की चालों को समझ पाना आसान नहीं होता है, लोगों के अनुमान अक्सर गलत साबित होते हैं-भारत पाकिस्तान पर आक्रमण भी नहीं करेगा, मोस्ट फेवरेट नेशन का दर्ज़ा भी बरकरार रखेगा। पर पाकिस्तान को इस स्थिति में ला देगा कि सोमालिया से भी ज्यादा भुखमरी पाकिस्तान में होगी।
मोदी ने कहा था पकिस्तान को अलग थलग करेंगे, और अब असर दिखने भी लग गया है।
No comments:
Post a Comment