Friday 11 May 2018

आया समय जवानो जागो, भारतभूमि पुकारती।
उठो शत्रु की सेना देखो, सीमा पर ललकारती।
वैरी भारत की भूमि पर, करते कितनी मनमानी।
आज दिखा दो उन दुष्टो को, कितना है हममे पानी। 
कैसे चुप बैठे हो भाई, जननी बात निहारती।
मत बुलो राणाप्रताप को, और न झाँसी की रानी।
मत भूलो समशेर शिवा को,तात्या टोपे सेनानी।
बतला दो कैसे भारत की, सेना है हुंकारती।
शपथ तुम्हे है मातृभूमि की, अरिदल को जा संहारो।
निश्चय विजय तुम्हारी होगी, हिम्मत को तुम मत हारो।
वह तलवार उठाओ वीरों, रिपु का शिर उतारती ।
आओ सब मिल करें प्रतिज्ञा, माँ का कष्ट मिटायेंगे।
जैसे भी होगा रिपु दल को, हम सब मार भगाएंगे।
समय आ गया अब लढने का, बोलो जय जय भारती।

No comments:

Post a Comment