बस्तर की नकलची मैना.....!
बस्तर की पहाडी मैना छत्तीसगढ़ राज्य की राज्य पक्षी है. झुंडो में रहने वाली यह पहाडी मैना बस्तर के कांगेर घाटी उद्यान के जंगलो मे प्रमुखता से पायी ज़ाती हैं. यह बहुत ही कम दिखायी देने वाली एवँ दूर्लभ मैना हैं. इसकी संख्या बढ़ाने के लियेकार्य भी किये ज़ा रहे हैं.
तोते की तरह पहाडी मैना भी हुबहूँ इंसानो की आवाज की नकल करती हैं. इसको या इसके दुसरी प्रजाति की मैना को तोते की तरह पाल कर मनुष्य के बोली सिखायी ज़ा सकती हैं. इसका शिकार एवँ इसे पालना प्रतिबंधित है.
बस्तर की पहाडी मैना छत्तीसगढ़ राज्य की राज्य पक्षी है. झुंडो में रहने वाली यह पहाडी मैना बस्तर के कांगेर घाटी उद्यान के जंगलो मे प्रमुखता से पायी ज़ाती हैं. यह बहुत ही कम दिखायी देने वाली एवँ दूर्लभ मैना हैं. इसकी संख्या बढ़ाने के लियेकार्य भी किये ज़ा रहे हैं.
तोते की तरह पहाडी मैना भी हुबहूँ इंसानो की आवाज की नकल करती हैं. इसको या इसके दुसरी प्रजाति की मैना को तोते की तरह पाल कर मनुष्य के बोली सिखायी ज़ा सकती हैं. इसका शिकार एवँ इसे पालना प्रतिबंधित है.
No comments:
Post a Comment