संस्कृत वाक्य अभ्यासः
~~~~~~~~~~~~
~~~~~~~~~~~~
अद्य रविवासरः अस्ति
= आज रविवार है ।
= आज रविवार है ।
अहं गृहे अस्मि
= मैं घर पे हूँ ।
= मैं घर पे हूँ ।
बालकाः अपि गृहे सन्ति
= बच्चे भी घर पर हैं ।
= बच्चे भी घर पर हैं ।
सर्वे एकसाकं ध्यानं कुर्वन्ति
= सभी एक साथ ध्यान कर रहे हैं ।
= सभी एक साथ ध्यान कर रहे हैं ।
अनन्तरं सर्वे एकसाकं अल्पाहारं करिष्यन्ति
= बाद में सभी एक साथ नाश्ता करेंगे
= बाद में सभी एक साथ नाश्ता करेंगे
एकसाकं सर्वे संस्कृतं पठिष्यन्ति
= एक साथ सभी संस्कृत पढ़ेंगे ।
= एक साथ सभी संस्कृत पढ़ेंगे ।
एकसाकं सर्वे गृहं प्रक्षालयिष्यन्ति
= एक साथ सभी घर साफ करेंगे ।
= एक साथ सभी घर साफ करेंगे ।
वयं सर्वे एकसाकं भोजनं निर्मास्यामः
= हम सभी एक साथ भोजन बनाएँगे
= हम सभी एक साथ भोजन बनाएँगे
सायंकाले वयं सर्वे एकसाकं संस्कृतगीतं गास्यामः
= शाम को हम सभी एक साथ संस्कृत गीत गाएँगे
= शाम को हम सभी एक साथ संस्कृत गीत गाएँगे
वयं सर्वे एकसाकं भ्रमणार्थम् गमिष्यामः
= हम सभी एक साथ घूमने जाएँगे
= हम सभी एक साथ घूमने जाएँगे
एकसाकं गृहम् आगमिष्यामः
= एक साथ घर आ जाएँगे
----------------------------------------------
= एक साथ घर आ जाएँगे
----------------------------------------------
संस्कृत वाक्य अभ्यासः
~~~~~~~~~~~~
~~~~~~~~~~~~
सा शीघ्रमेव तं चिकित्सालयं नयति
= वह जल्दी से उसे चिकित्सालय ले जाती है
= वह जल्दी से उसे चिकित्सालय ले जाती है
सा कारचालनं जानाति
= वह कार चलाना जानती है ।
= वह कार चलाना जानती है ।
चिकित्सकः रुग्णस्य परीक्षणं करोति
= चिकित्सक रोगी की जांच करता है
= चिकित्सक रोगी की जांच करता है
चिकित्सकः अवदत्
= चिकित्सक बोला
= चिकित्सक बोला
∆ एतस्य उच्चरक्तचापः अस्ति
= इसके हाई ब्लड प्रेशर है ।
= इसके हाई ब्लड प्रेशर है ।
∆ एषः अधुना पञ्चाशत् वर्षीयः अस्ति
= अब यह पचास वर्ष का है
= अब यह पचास वर्ष का है
∆ अतः सात्विकं भोजनम् एव खादनीयम्
= इसलिए सात्विक भोजन ही खाना चाहिए
= इसलिए सात्विक भोजन ही खाना चाहिए
∆ एषः गरिष्ठं भोजनं मा खादेत्
= यह गरिष्ठ भोजन न खाए ।
= यह गरिष्ठ भोजन न खाए ।
∆ सायंकाले एव भोजनं करणीयम्
= शाम को ही भोजन करना चाहिए
= शाम को ही भोजन करना चाहिए
∆ रात्रौ विलम्बेन भोजनं न करणीयम्
= रात में देर से भोजन नहीं करना चाहिए
= रात में देर से भोजन नहीं करना चाहिए
∆ प्रातःकाले भ्रमणार्थम् गमनीयम्
= सबेरे घूमने के लिए जाना चाहिए
= सबेरे घूमने के लिए जाना चाहिए
∆ जलम् अधिकाधिकं पेयम्
= पानी अधिक से अधिक पियें ।
= पानी अधिक से अधिक पियें ।
No comments:
Post a Comment