Friday, 25 December 2015

एक विदेशी सूली पर चढ़ा और तुम लोग लग गए मेरी क्रिसमस मेरी क्रिसमस करने को ! अरे तुम्हारे बाप-दादाओँ की जान बचाने को जो ये दो बच्चे शहीद हुए थे उनका क्या ? गुरु गोविन्द सिँह जी के दो बेटे बाबा फतेह सिँह और बाबा जोरावर सिँह को जिँदा दीवार मेँ चुनवा दिया गया था । सिर्फ इसलिए कि उन्होने अपने धर्म का परित्याग करके इस्लाम कबूल नहीँ किया था ? सारे सेक्यूलर ठुल्लोँ को याद है कि कल के दिन ईसामसीह को सूली पर टाँगा गया था लेकिन 26 दिसम्बर 1761को इन दो वीर सपूतोँ ने अपने प्राणोँ की परवाह न करते हुए अपने देश और धर्म के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया वो भूल गए ? उनका शहीदी दिवस भूल गए ?

No comments:

Post a Comment