इंजीनियर्स ने इस शहर को दिया 'अपना सूरज'
ओस्लो. नॉर्वे के एक टाउन के लोग पिछले 100 सालों से धूप के लिए तरस रहे थे। पहाड़ों से घिरी इस जगह पर सर्दियों में धूप नहीं पहुंच पाती थी। इसके लिए इंजीनियर्स ने अनोखे तरीके से टाउन के लिए शीशे की मदद से 'नया सूरज' ही बना डाला।
दरअसल नॉर्वे का जुकान नाम का ये टाउन पहाड़ियों के एकदम बीच स्थित है। आसपास के पहाड़ हमेशा इसे ढके रहते हैं। इस समस्या के चलते कुछ इंजीनियर्स के सुझाव पर कुछ समय पहले ही यहां के प्रबंधन ने ऐसे शीशे लगवाए हैं जिनकी मदद से धूप लोगों तक पहुंच पाती है। इसे पहाड़ी पर इस तरह से लगाया गया है कि वह धूप को शहर तक पहुंचाता है और ये खुद एक सूरज के जैसे लगता है। इसकी रोशनी सीधे टाउन स्कवायर पर पड़ती है जिस कारण से दिन के समय रोज यहां लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा रहती है।
No comments:
Post a Comment