Tuesday, 15 December 2015

दुनिया भर में जिसका नाम दहशत का पर्याय बन चुका है वह आतंकी संगठन ISIS लड़कियों से डरता है। वे आतंकी जिनका मानना है कि वे इस्लाम के लिए लड़ रहे हैं और इस लड़ाई में जान जाने से उन्हें जन्नत नसीब होगी। जिन्हें लगता है कि मौत के बाद जन्नत में उनका स्वागत हूरों की फौज करेगी, वे आतंकी महिलाओं की फौज से डर रहे हैं। क्योंकि उनका मानना है कि महिलाओं से अगर मौत मिली तो अल्लाह उन्हें जन्नत नहीं नसीब करेगा। कुर्दिश महिला फाइटर्स की एक फौज तैयार हो चुकी है इस खूंखार आतंकी संगठन से मुकाबला करने के लिए।
आईएस का मानना है कि वे इस्लाम के लिए लड़ रहे हैं। इस कारण वे डरे हुए हैं कि अगर किसी लड़की ने उन्हें मार डाला तो उन्हें जन्नत नसीब नहीं होगी।
Kurdish महिला फौज की एक सैनिक ने कहा कि मैं जानती हूं कि मेरे बच्चे भूखे-प्यासे होंगे, परेशान होंगे, पर मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं उनके भविष्य के लिए लड़ रही हूूं।

No comments:

Post a Comment