Monday 28 December 2015

एक भव्य हिन्दू
साम्राज्य जो आज
इतिहास की पुस्तकों
से है नदारद
Bhasha
28th Dec 2015, 8:11 am
0 Comment
हम्पी, विजयनगर, कृष्ण देव राय, बाबर,
Hampi, Vijayanagar, Hindu Empire, Krishan
Dev, Krishnadeva raya, Babar
getsocial-loaded
वर्तमान में हम्पी शहर के अवशेषों पर एक ऐसा
नगर खड़ा है जो अपने प्राचीन समय में अपने
वैभवता भव्यता के लिए प्रसिद्द था। हम्पी
का पुराना नाम विजयनगर था जिसका अर्थ
है विजय का राज्य। 14वी से 16वी सदी तक
यह राज्य भारत का सबसे प्रसिद्ध और
वैभवशाली नगर था लेकिन आज यह साम्राज्य
देश की इतिहास की पुस्तकों से गायब है।
तुर्क, अरबो और मुगलों का इतिहास गर्व से
लिखने वाले अपने ही देश के इतिहास को
गौरवपूर्ण रूप से नहीं लिख पाए। विजयनगर की
स्थापना हरिहर राय ने की थी जो विजयनगर
के शक्तिशाली साम्राज्य के प्रथम शासक थे।
हरिहर ने 1336 में विजयनगर के हिन्दू साम्राज्य
की स्थापना की थी जिसने अगले 300 से
अधिक वर्षो तक दक्षिण भारत में हिन्दूओ
का अधिपत्य बनाये रखा।
आगे पढ़िए कैसे रखी गयी थी दक्षिण के इस
हिन्दू साम्राज्य की नींव :-
दक्षिण के हिन्दू साम्राज्य की स्थापना
विजयनगर की स्थापना हरिहर राय प्रथम ने
की थी। इसके लिए ब्राह्मण आचार्य व
तत्कालीन शंकराचार्य स्वामी विद्यारण्य
माधवाचार्य ने उनकी सहायता की थी।
मालिक काफूर नामक मुस्लिम सेनापति ने
हरिहर राय और बुक्का राय नामक दो भाइयो
को मुस्लिम बना दिया था जिन्हें स्वामी
विद्यारण्य ने शुद्धि के पश्चात वापिस हिन्दू
बनाया। ये दोनों भाई आगे चलकर एक महान
साम्राज्य के संस्थापक बने।
विजयनगर की स्थापना की रोचक कथा
हरिहर बुक्का राय के गुरु स्वामी विद्यारण्य
“माधवाचार्य” जी एक बार भ्रमण करते हुए ऐसे
स्थान पर पहुंचे जहां पर एक कुत्ता खरगोश पर
झपट रहा था पर एक स्थान पर पहुँच कर खरगोश
ने उल्टा कुत्ते पर झपट्टा मारा और फिर
उसका पीछा करते हुए पाया। उन्होंने ध्यान
लगा कर पाया कि यह जगह एक शक्तिपीठ है,
एक सीमित परिधि से पहले कुत्ता खरगोश के
पीछे भाग रहा था परन्तु एक परिधि के अंदर
आते ही खरगोश ने पलट कर कुत्ते पर वार
कियाl स्वामी माधवाचार्य जी ने उसी
स्थान पर विजयनगर की स्थापना का संकल्प
लिया।
सबसे शक्तिशाली हिन्दू साम्राज्य
हरिहर राय और उसके भाई बुक्कराय ने मिल कर
विजयनगर साम्राज्य को एक समृद्धशाली
हिन्दू राज्य बनाया l 1356 में हरिहर

No comments:

Post a Comment