Wednesday, 16 December 2015


TATA की न्यू कार जो 1 लीटर पेट्रोल में 100 किमी.का माईलेज देने वाली लॉन्च होगी ...
................................................................................
मेक इन इंडिया! वर्ष 2016 में करीब 10500 लोगों को रोजगार देगा माइक्रोमैक्स
हैंडसेट बनाने वाली माइक्रोमैक्स घरेलू उत्पादन बढ़ाने तथा चीन से आयात पर निर्भरता कम करने के लिये 3 नये कारखाने लगाएगी और इसमें अगले कुछ महीनों में 300 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेगी। नये कारखाने राजस्थान, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लगाये जाएंगे और अगले साल यानी 2016 में कारखाने शुरू हो जाएंगे। इन कारखानों में करीब 10500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
..........................................................................
मोदीजी  बिना कुछ कहे सच का आइना दिखा देते हैं..
जापान से Mumbai-Ahmedabad route के लिएBullet trains का ऐसा agreement किया है कि TV चैनलों पे "पैसा कहाँ से आएगा?" पूछने वालेतथाकथित "विशेषज्ञ" गायब हो गए।जापान technology देगा। इस project के लिए 12 अरब डॉलर देगा।
पैसे की वापसी का समय बहुत लम्बा रखा गया है। पूरे 50 साल। 15 साल का grace period भी। ब्याज दर भी मात्र 0.1%..वैसे हमारी "करमचन्द" मीडिया तो अब तक 0.5%ब्याज सोच सोचकर ही हैरान हुए जा रही थीकि इतने कम rate पे मोदी पैसा कैसे ले आया। सबसे बड़ी बात ये कि ये पूरा प्रोजेक्ट "MakeIn India" के तहत पूरा किया जायेगा।
ज़्यादातर सामान भारत में ही बनेगा। मतलबकि job creation guaranteed... 
......................................................






No comments:

Post a Comment