फोटो के लिए नहीं उठाई झाड़ू, फावड़े से खुद उठाया कूड़ा, सेलीब्रिटी नहीं कलेक्टर है ये महिला
अजमेर। स्वच्छ राजस्थान सप्ताह अभियान के तहत मंगलवार को जहां एक तरफ बड़े-बड़े जनप्रतिनिधि साफ सड़क पर झाड़ू टिका कर फोटो खिंचवा रहे हैं। वहीं अजमेर की जिला कलेक्टर डॉ. आरुषि ए. मलिक ने इस अभियान के प्रति जो जज्बा दिखाया, उसकी गवाही के लिए ये फोटोग्राफ्स पर्याप्त हैं। जिलाधिकारी को अन्य अफसर एक साफ-सुथरी सड़क पर फोटो खिंचाने लेकर गए थे। मगर कलेक्टर को साफ करने के लिए गंदगी की तलाश थी। उपरोक्त सभी फोटो लुहार बस्ती के हैं। आरुषि मलिक को सफाई करता देख, मौके पर मौजूद अनेक बच्चों ने भी सफाई शुरू कर दी।
कलेक्टर स्वच्छ राजस्थान सप्ताह के दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे अजमेर शहर की सफाई करने टीम के साथ निकलीं तो मीडिया ने उनका ध्यान गंदगी से अटी लोहार बस्ती की ओर दिलाया। उन्होंने समय जाया न करते हुए लोहार बस्ती की ओर रुख कर दिया। वहां की विकट स्थिति को देखकर कलेक्टर खुद सफाई में जुट गई। उन्होंने न केवल बस्ती के कूड़े करकट को साफ किया, बल्कि वहां के लोगों को निरंतर सफाई के प्रति जागरूक करते हुए एक सप्ताह में बस्ती के कायाकल्प का भरोसा भी दिलाया। कलेक्टर ने करीब डेढ़ घंटे तक सफाई अभियान जारी रखा।
- Bhaskar News
- Dec 10, 2014, 00:06 AM IST
No comments:
Post a Comment