यवतमाल में ISIS के मॉड्यूल का खुलासा
भारत में ही थी , जेहाद की तैयारी ..!
मुंबई। आईएसआईएस, हमारे मुल्क पर मंडराते आतंक के दूसरे बड़े खतरे का नाम है। खुफिया एजेंसियों ने चौंकाने वाली जानकारी दी है।
सूत्रों के मुताबिक नौजवानों को आईएस से जोड़ने के लिए बगदादी समर्थक अब ग्रामीण इलाकों का रुख कर रहे हैं। महाराष्ट्र एटीएस ने यवतमाल में आईएस आतंकियों के इस नए मॉड्यूल का पर्दाफाश कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों ने हैरान करने वाली जानकारी ये दी कि आईएस इन नौजवानों को लोन वुल्फ के आधार पर आतंकी हमले के लिए ट्रेनिंग दे रही है। लोन वुल्फ यानी कि अकेला भेड़िया, वो आतंकी जो अकेले ही आतंकी हमले की साजिश रचता है और उसे अंजाम देता है।
इस खतरनाक टेरर मॉड्यूल का खुलासा तब हुआ जब यवतमाल के पुसद इलाके में अब्दुल मलिक नाम के एक युवक ने मस्जिद के बाहर तैनात पुलिसवाले पर हमला कर दिया। गिरफ्तारी के बाद एटीएस की पूछताछ में उसने बताया कि यवतमाल के पुसद में आईएस का टेरर मॉड्यूल काम कर रहा है। इस मॉड्यूल के जरिए पुसद के 6 नौजवान सीरिया जाने की फिराक में थे। अब्दुल ने ये भी कहा कि अगर वो सीरिया नहीं जा पाया तो भारत में जेहाद करेगा।
एटीएस की मानें, तो पुलिस पर हुआ ये हमला कोई साधारण हमला नहीं था। लोन वुल्फ अटैक की तर्ज पर यवतमाल के इस टेरेर मोड्यूल में शामील युवकों ने अकेले सरकारी लोगों पर हमला करने और दशहत फैलाने की रणनीति बनाई है।
अब्दुल मलिक से पूछताछ के बाद पुलिस ने शोएब खान और मुजीब रहमान नाम के संदिग्ध को गिरफ्तार किया है जो यवतमाल में नौजवानों का ब्रेनवॉश कर उन्हें आईएसआईएस की तरफ से लड़ने के लिए तैयार करता है। रहमान पिछले 6 महीने में करीब 20 नौजवानों का ब्रेन वॉश कर चुका है। इनकी योजना के मुताबिक, पहले शोएब मलिक को सिरीया भेजा जाता और अगर वहां सबकुछ ठीक रहता तब बाकी युवकों को सीरिया के लिए रवाना किया जाता, लेकिन अगर किसी वजह से ये सीरिया जाने में कामयाब नहीं होते तो भारत में ही रहकर सरकार के खिलाफ जेहाद करते।
ग्रामीण इलाकों तक आईएसआईएस की पहुंच और युवाओं के बीच उसकी बढ़ती पैठ चिंताजनक है। एटीएस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से आईएसआईएस और जैश ए मोहम्मद से जुड़ी कई वीडियो क्लिप भी बरामद की हैं। फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ऐसे टेरर मॉड्यूल किन इलाकों में सक्रिय है।
No comments:
Post a Comment