यदि काम करने की नियत हो आपकी... तो रास्ते निकल ही जाते हैं...
गुजरात सरकार प्रदुषण कम करने के लिए 100% electric बसें शुरू करेगी...
फैसले और नीतियां वो होनी चाहिए जो राज्य को आगे ले जाए नाकि पीछे.. जनता के कम्फर्ट को भी ध्यान में रख कर बनाए गए कानून सफलता से लागू भी होते और फॉलो भी... बाकी खाली दिमाग वाले और जन्तर मंतर वालों के लिए आखरी रास्ता व्ही है... खुद कुछ न करने का...
http://m.economictimes.com/…/gujar…/articleshow/50114414.cms
http://m.economictimes.com/…/gujar…/articleshow/50114414.cms
.....................................................................
पिछले दिनों पेरिस में आतंकी संगठन आईएस के हमले के बाद फ्रांस में मौजूद 160 मस्जिदों को अगले कुछ महीने में बंद किया जा सकता है। आशंका जताई जा रही है कि इन मस्जिदों में धार्मिक विचारों के प्रचार के नाम पर चरमपंथ की शिक्षा दी जाती है। फ्रांस के गृहमंत्री बर्नार्ड कैजनेब ने बताया कि आपातकाल के अंतर्गत मिले अधिकारों के तहत पिछले दो हफ्ते के अंदर तीन मस्जिदों को बंद किया गया। सुरक्षा अधिकारियों को इन मस्जिदों से जेहादी प्रचार सामग्री मिली। दो मस्जिदों को पिछले हफ्ते बंद किया गया। गृह मंत्रालय के अनुसार देश में करीब 160 मस्जिदें बिना लाइसेंस के चल रही हैं। इन्हें बंद किया जाएगा। इन मस्जिदों का प्रचार किया जाता और काफिर शब्द का इस्तेमाल होता है।
No comments:
Post a Comment