दिखने लगा मोदी का कमाल, 16 करोड़ डॉलर बढ़ गया विदेशी पूंजी भंडार
मुंबई: प्रधानमंत्री मोदी जब से सरकार में आये हैं देशी मुद्रा के साथ साथ विदेशी मुद्रा भण्डार भी लगातार बढ़ता जा रहा है, कोयला घोटाले को रोककर और पारदर्शी तरीके से काल ब्लॉक्स का आवंटन करके मोदी सरकार ने सरकारी खजाने में करीब तीन ताख करोड़ रुपये जमा किये थे, ताजा आंकड़ों के अनुसार देश का विदेशी पूंजी भंडार आठ अप्रैल को एक सप्ताह में 15.74 करोड़ डॉलर बढ़कर 359.9172 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 23,813.2 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार इस सप्ताह में 15.93 करोड़ डॉलर बढ़कर 335.8459 अरब डॉलर हो गया, जो 22,215.9 अरब रुपये के बराबर है।
बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।
वर्तमान अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.115 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,334.3 अरब रुपये के बराबर है।
इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य नौ लाख डॉलर घटकर 1.501 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 99.8 अरब रुपये के बराबर है।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूद भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 10 लाख डॉलर घटकर 2.4553 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 163.2 अरब रुपये के बराबर है।
No comments:
Post a Comment