Thursday, 14 April 2016


· 
ईमानदारी के आड़े आई बीवी तो इस IAS ने दे दिया तलाक....
केरल के चीफ सेक्रेटरी डॉ. राजू नारायण स्वामी केरल ही नहीं, पूरे देश में ईमानदार ब्यूरोक्रेट के तौर पर पहचाने जाते हैं। अवैध कंस्ट्रक्शन रोकने उन्होंनें ससुर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की और पुलिस का सहारा लिया, जिसकी वजह से बाद में उनका तलाक हो गया। लेकिन वे रुके नहीं।
ईमानदारी की वजह से ट्रांसफर ही नहीं तलाक जैसी व्यक्तिगत क्षति झेल चुके डॉ. राजू ने कहा कोई भी चीज मुझे ईमानदार होने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि अगर पूरे देश के आईएएस ऑफिसर गलत फाइल पर साइन करने से मना कर दें, तो किसी मंत्री की हिम्मत नहीं हो सकती कि वो भ्रष्टाचार करे। कमी हमारे ब्यूरोक्रेट्स में है। वे डरते हैं या फिर स्वार्थ चाहते हैं।
- केरल के मिडिल क्लास में जन्मे स्वामी ने स्टेट सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन के स्टेट लेवल में मैरिट में पहला रैंक हासिल किया।
- इसके बाद वे प्लस-टू (बाहरवीं) में भी मैरिट में पहले नंबर पर थे।
- 12वीं करते ही उन्होंने आईआईटी का एंट्रेंस एग्जाम दिया, तो यहां भी स्वामी ने टॉप किया।
- आईआईटी, मद्रास से कम्प्यूटर साइंस में डिग्री ली तो राजू को मिला था फर्स्ट रैंक।
- यूपीएससी 1991 एग्जामिनेशन में उनकी रैंक थी फर्स्ट।
- आईएएस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में भी उनकी रैंक फर्स्ट ही थी।
- डॉ. राजू स्वामी 27 किताबें लिख चुके हैं। वे नॉवेल, शार्ट स्टोरी, ट्रेवेलॉग के साथ बच्चों के लिए किताबें भी लिखते हैं।
- साइंस उनका फेवरेट सब्जेक्ट है। तलाक और निजी जिंदगी पर वे बात नहीं करना चाहते पर उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे नहीं है ना, इसलिए मैं बच्चों पर किताब लिखता हूं।

No comments:

Post a Comment