नरेंद्र मोदी नीत सरकार की 2 वर्ष के कामकाज से देश के लगभग दो-तिहाई लोग खुश हैं। इस बात का खुलासा सिटीजन एंगेजमैंट प्लेटफार्म द्वारा करवाए गए एक सर्वेक्षण में हुआ है। सर्वेक्षण में 15 हजार लोगों से प्रश्न पूछे गए थे। सर्वेक्षण के अनुसार 64 प्रतिशत लोगों का कहना है कि सरकार की कारगुजारी आशाओं के अनुरूप है जबकि 36 प्रतिशत लोगों ने कहा कि यह आशा से कम है। 76 प्रतिशत लोग भारत में अपने और अपने परिवार के भविष्य के बारे में आशावादी हैं।
लोगों ने प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण के अलावा स्वच्छ भारत और मेक इन इंडिया की सराहना की। सर्वेक्षण में कहा गया है कि अधिकांश लोग चाहते हैं कि सरकार अगले 3 वर्षों में रोजगार के अवसर बढ़ाए और निवेश को बढ़ावा दे। सर्वेक्षण में कहा गया है कि लगभग 61 प्रतिशत लोगों का विश्वास है कि सरकार ने जी.एस.टी. विधेयक को पारित करवाने के लिए अपनी हर सम्भव कोशिश की, मगर 30 प्रतिशत लोग ऐसा नहीं मानते।
लगभग 72 प्रतिशत लोगों का विश्वास है कि आधारभूत ढांचे में विकास हुआ है और 20 प्रतिशत लोग इससे सहमत नहीं। इस सर्वेक्षण में भारत के विभिन्न हिस्सों के लोगों के अलावा एन.आर.आइज ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment