Saturday, 7 May 2016

दो बहनों ने कर ली एक ही दूल्हे से शादी

मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल श्योपुर जिले में एक अनोखी शादी चर्चा में है। यहां एक दूल्हे के साथ दो दुल्हनों ने फेरे लिए और उसे अपना हमसफर बनाया।

यह कहानी है प्रेम और समर्पण की, जिसके बारे में अक्सर बहुत कम सुना जाता है। यहां दोनों बहनों ने एक ही युवक से शादी की और वे तमाम रस्में साथ-साथ पूरी कीं जो शादी में निभाई जाती हैं।

दोनों युवतियों में से बड़ी का नाम भभूति और छोटी का नाम कविता है। भभूति जन्म से ही विकलांग है। उसके दोनों हाथ पूर्णत: विकसित नहीं हो पाए। इसलिए कविता ने शादी से पहले यह शर्त रखी कि वह उसी युवक से शादी करेगी जो उसकी बहन को भी अपना जीवनसाथी बनाने को तैयार होगा। 


कविता के लिए कई रिश्ते आए लेकिन बड़ी बहन के साथ शादी की शर्त से कई युवकों ने रिश्ता मंजूर नहीं किया। आखिरकार  दोनों बहनों की मुराद पूरी हुई और दोनों ने एक युवक के साथ एक ही मंडप में फेरे लिए।
यहां दो बहनों ने कर ली एक ही दूल्हे से शादी

No comments:

Post a Comment