चाकू से ताबड़तोड़ वार होते देख जंजीर तोड़ हमलावरों पर टूट पड़ी गाय
पिता-चाचा जानवर बने तो गाय ने दिखाई इंसानियत
घटना ग्वालियर के कांच मील क्षेत्र की है...कांच मिल स्थित बालिका गृह में किशोरी की हत्या , चाकू से ताबड़तोड़ वार होते देख पास में बंधी गाय की ममता जाग उठी जंजीर तोड़ कर हमलावरों पर टूट पड़ी गाय ने न सिर्फ हमलावर चाचा को किशोरी से अलग किया बल्कि उसे उछाल कर फेंक दिया गाय के अप्रत्याशित हमले से घबराए हमलावर भाग खड़े हुए
इनसान के जानवर और जानवर के इंसानियत दिखाने का यह वाकया शहर के कांच मिल स्थित शांति निकेतन शिक्षा समिति के बालिका गृह में हुआ जहां मुरैना के पहाड़ी गांव थाना बानमोर की नाबालिग सीमा गुर्जर को कोर्ट के आदेश पर रखा गया था सीमा प्रेम विवाह करना चाहती थी और घरवाले उसके खिलाफ थे उसके पिता कल्याण सिंह गुर्जर और चाचा लाखन बालिकागृह पहुंचे रिजिस्टर में एंट्री के बाद बालिका गृह की कर्मचारी रजनी झा ने सीमा को बुलाया पिता-चाचा दोनों दस मिनट तक सीमा को घर चलने के लिए समझाते रहे लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होने सीमा पर हमला बोल दिया सीमा जमीन पर गिर गई और चाचा लाखन उस पर चाकु से ताबड़तोड़ वार करने लगा सीमा के चीखने की आवाज सुनकर बालिकागृह के साथ ही बने वृद्ध्आश्रम से ६५ वर्षीय बुजुर्ग प्रेमबाबू शिवहरे भागकर आए और लाखन को पीछे से पकड़ लिया छूटने के लिए हमलावर ने उनके पेट पर चाकू से वार कर दिए हमले के दौरान सीमा जहां गिरी उससे दो कदम की दूरी पर एक गाय और बछड़ा बंधा हुआ था
घटना ग्वालियर के कांच मील क्षेत्र की है...कांच मिल स्थित बालिका गृह में किशोरी की हत्या , चाकू से ताबड़तोड़ वार होते देख पास में बंधी गाय की ममता जाग उठी जंजीर तोड़ कर हमलावरों पर टूट पड़ी गाय ने न सिर्फ हमलावर चाचा को किशोरी से अलग किया बल्कि उसे उछाल कर फेंक दिया गाय के अप्रत्याशित हमले से घबराए हमलावर भाग खड़े हुए
इनसान के जानवर और जानवर के इंसानियत दिखाने का यह वाकया शहर के कांच मिल स्थित शांति निकेतन शिक्षा समिति के बालिका गृह में हुआ जहां मुरैना के पहाड़ी गांव थाना बानमोर की नाबालिग सीमा गुर्जर को कोर्ट के आदेश पर रखा गया था सीमा प्रेम विवाह करना चाहती थी और घरवाले उसके खिलाफ थे उसके पिता कल्याण सिंह गुर्जर और चाचा लाखन बालिकागृह पहुंचे रिजिस्टर में एंट्री के बाद बालिका गृह की कर्मचारी रजनी झा ने सीमा को बुलाया पिता-चाचा दोनों दस मिनट तक सीमा को घर चलने के लिए समझाते रहे लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होने सीमा पर हमला बोल दिया सीमा जमीन पर गिर गई और चाचा लाखन उस पर चाकु से ताबड़तोड़ वार करने लगा सीमा के चीखने की आवाज सुनकर बालिकागृह के साथ ही बने वृद्ध्आश्रम से ६५ वर्षीय बुजुर्ग प्रेमबाबू शिवहरे भागकर आए और लाखन को पीछे से पकड़ लिया छूटने के लिए हमलावर ने उनके पेट पर चाकू से वार कर दिए हमले के दौरान सीमा जहां गिरी उससे दो कदम की दूरी पर एक गाय और बछड़ा बंधा हुआ था
चीख पुकार से घबराकर बछड़ा रंभाया तो गाय जंजीर तोड़ कर लाखन पर टूट पड़ी गाय ने लाखन को उछालकर पास खड़ी बाइक पर फेंक दिया और उस कुचलना शुरु कर दिया इससे घबराए लाखन और कल्याण सिंह दोनों मौके से भाग खड़े हुए वहां उनकी लाल रंग की साफी भी गिर गई गाय के पैरों के प्रहार से वृद्ध भी घायल हो गए
No comments:
Post a Comment