Wednesday 18 May 2016

गोमूत्र से नहाते हैं इस मुंदारी ट्राइब्स के लोग :
कंडे की राख को टेलकम पाउडर की तरह अपनी बॉडी पर लगाते हैं।

गाय और बैल मुंदारी ट्राइब्स के लोगों की लाइफ का सबसे अहम हिस्सा , रायफल लेकर ये लोग बड़ी सींग वाली इन गायों की रक्षा करते हैं

दुनियाभर में कई ऐसी ट्राइब्स मौजूद हैं, जिनके बारे में जानकर हैरत होती है। ऐसी ही एक ट्राइब्स साउथ सूडान में रहती है, जिसका नाम मुंदारी है। इनकी लाइफ का महत्वपूर्ण हिस्सा गाय और बैल हैं। हाल ही में फोटोग्राफर तारिक जैदी ने इस जनजाति से जुड़े लोगों की फोटोज कैद की और उनकी डेली लाइफ को दिखाया। क्यों नहाते हैं गोमूत्र से...

आपको जानकर ताज्जुब होगा, लेकिन बता दें कि इस ट्राइब्स से जुड़े लोग गोमूत्र से नहाते हैं। इनका मानना है कि ऐसा करने से इन्हें स्किन इंफेक्शन नहीं होता है। दरअसल, जिस क्षेत्र में ये लोग रहते हैं, वहां कड़ी धूप और अन्य कारणों से इस तरह के इंफेक्शन का खतरा बना रहता है। इतना ही नहीं, गर्मी से बचने और मच्छर भगाने के लिए भी इस ट्राइब के लोग अजीबोगरीब तरीका अपनाते हैं। इसके तहत ये लोग कंडे की राख को टेलकम पाउडर की तरह अपनी बॉडी पर लगाते हैं।
क्या कहा फोटोग्राफर ने

लंदन बेस्ड फोटोग्राफर तारिक पिछले 10 सालों में अफ्रीका के 30 देशों की ट्राइब्स लाइफ को अपने कैमरे में कैद कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि गाय और बैल मुंदारी ट्राइब्स के लोगों की लाइफ का सबसे अहम हिस्सा होते हैं। इनकी सुरक्षा के लिए ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। बाकायदा, रायफल लेकर ये लोग बड़ी सींग वाली इन गायों की रक्षा करते हैं, ताकि कोई इन्हें नुकसान न पहुंचा सके।





No comments:

Post a Comment