Tuesday 10 May 2016

सिमेंट की production cost 60-65 रुपये प्रति बोरी पडती है 
मार्केटिंग, freight आदि खर्चा पकडकर 80 -85 रुपये प्रति बोरी पडती है ,पर सभी सिमेंट कंपनियों ने कांग्रेस के साथ सांठगांठ कर सरकारी सिमेंट कंपनियों को 2006 में बंद करवा दिया और अपने दाम तिगुने चौगुना बढाकर बेचने लगे 
खुद कंपनियों ने 150 रुपये प्रति बोरी मुनाफा रखकर बेचारे सिमेंट व्यापरियों को 3 रुपये से 7 रुपये एवरेज मुनाफा दिया 
भारत के सिविल कांट्रैक्टर भी किसी तरह से लागत लगाकर अपना काम चला रहे थे ,मोदी जी ने इसी कार्टेल को तोडने के लिए एक योजना बनाई है जिसमें व्यापारी और कांट्रैक्टर वर्ग को नुकसान न होते कंपनियों पर लगाम कसी जाय ,इसके लिए NITI आयोग की सहमति बन चुकी है ! इस योजना से 14 लाख अतिरिक्त direct रोजगार पैदा होंगे साथ ही Infrastructure में जबरदस्त वृद्धि होगी और भारत में सिमेंट का काला धन generate होना बंद हो जायेगा !
सरकारी कंपनी Cement Corporation of India Ltd के एक साथ 6 प्लांट चालू करने की योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है ,सरकारी कंपनी का सिमेंट 120 रूपये प्रति बोरी होगा !!

No comments:

Post a Comment