भारत में पहली बार मतदान जूनागढ़ में हुआ था ...जी हां 20 फरवरी 1948 को जूनागढ़ में मतदान हुआ था कि जूनागढ़ भारत में रहेगा या पाकिस्तान में विलय होगा जूनागढ़ का नवाब महावत खान बॉबी जूनागढ़ को पाकिस्तान में मिलाने को आतुर था लेकिन सरदार पटेल जूनागढ़ को भारत में मिलाने पर तुले हुए थे .जनमत संग्रह में सिर्फ 78 वोट मिले जो जूनागढ़ को पाकिस्तान में मिलाने को कह रहे थे लेकिन 110000 लोगों ने जूनागढ़ का भारत में मिलाने के लिए मतदान किया फिर भी महावत खान बॉबी जूनागढ़ स्टेट को भारत में मिलाने पर तैयार नहीं था
अंत में सरदार पटेल ने जूनागढ़ पर हमला कर दिया भीषण लड़ाई हुई कई लोग मारे गए और जूनागढ़ का नवाब महावत खान बाबी पाकिस्तान भाग गया और इस तरह से जूनागढ़ रियासत का भारत में विलय हुआ
मशहूर अभिनेत्री परवीन बॉबी इसी महावत खान बॉबी की पोती थी.....
No comments:
Post a Comment