किसान ने खेत में लगाया लाल बिकनी पहने सनी लियोनी का पोस्टर, ये है वजह...
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले बांदाकिंदिपल्ली गांव के किसान ए.चेंचू रेड्डी ने अपनी फसलों की हिफाजत के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। किसान ने फसलों को बुरी नजर से बचाने के लिए अपने खेत में बिकनी पहने सनी लियोनी का एक पोस्टर लगाया है
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक,कई सालों से रेड्डी फसल खराब हो रही थी। रेड्डी कहते हैं, 'मुझे लगता है कि सड़क के किनारे खेत होने के कारण हर आने-जाने वाले की नजर फसलों पर पड़ती है। कुछ बुरी नजरों के कारण ही फसलें बर्बाद हुई हैं।' रेड्डी ने दो पोस्टर खेत के दोनों किनारों पर लगाए हैं। इस पोस्टर पर तेलुगू में लिखा है, 'मुझसे जलना मत'।
सड़क के किनारे रेड्डी की 10 एकड़ जमीन है। रेड्डी यहां पर सब्जियां उगाते हैं। , रेड्डी ने खेत में पोस्टर लगाने के बारे में कहा, 'सनी लियोनी को लोग चाहते हैं। ऐसे में लोग फसलों को नहीं बल्कि सनी लियोनी को देखते हैं। इससे मेरी फसलें बुरी नजरों से बच जाती हैं। इसका फायदा मिल रहा है। फसलें अच्छी हुई हैं।'
फसल को बर्बाद होने से बचाने के लिए रेड्डी ने कई कई उपाए किए, मगर हर बार वह नाकाम रहे। इसके बाद रेड्डी को उनके एक दोस्त ने सनी लियोनी के पोस्टर लगाने की सलाह दी। रेड्डी बताते हैं कि वह सनी लियोनी के फैन नहीं हैं लेकिन दोस्त के सुझाव पर उन्होंने इस पर अमल किया और रिजल्ट से वह चकित हैं। रेड्डी कहते हैं, 'अब हर कोई सिर्फ सनी लियोनी को देखता है। मेरी फसल की तरफ लोगों की नजर नहीं जाती। अब मेरी फसलें अच्छी हो रही हैं।'
No comments:
Post a Comment