'मोदी केयर' को ना कहने वाला पहला राज्य बना पश्चिम बंगाल..... आम जनता को पांच लाख रूपये का स्वास्थ बीमा देने से इनकार किया ममता ने ..क्योकि इस योजना में आधार् कार्ड अनिवार्य होगा और इंसान की भारतीय नागरिकता तथ्यों सहित अनिवार्य होगी ..मैडम ममता का कहना है की '''हम मेहनत से कमाए गए संसाधनों को इस योजना में अपनी हिस्सेदारी देने के लिए खराब नहीं करने वाले हैं।'.....मतलब जे की मैडम ममता बंगाल की आम जनता से बसूले गए टैक्स ........का पैसा अपने बांग्लादेशी वोटरों पर ही खर्च करेगी .............भारत के मूल नागरिको पर नहीं !
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सेशल्स में मिलिटरी इन्फ्रस्ट्रक्चर बनाएगा भारत ...
पिछले महीने, सेशल्स ने घरेलू राजनीतिक विरोध के बावजूद भारत के साथ एक संशोधित समझौते पर दस्तखत किया था, जिसके तहत भारत को इस द्वीपीय देश में 'मिलिटरी इन्फ्रस्ट्रक्चर' तैयार करने की इजाजत मिली है। मॉरिशस के साथ इसी तरह का समझौता पहले से मौजूद है। पिछले साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने पहले विदेश दौरे के तौर पर जिबूती गए थे। जिबूती में भारतीय मिशन की शुरुआत के साथ हॉर्न ऑफ अफ्रीका के इस अहम देश के साथ इस साल भारत के राजनयिक रिश्ते शुरू हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment