Monday 26 February 2018

कुछ लोग हिंदू हैं लेकिन वो जानते नहीं, उन्हें बताना होगा: 

मेरठ में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के अब तक के सबसे विशाल समागम 'राष्ट्रोदय' में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि कट्टर हिंदुत्व का मतलब कट्टर अहिंसा से है. यह कट्टरता भी सिर्फ उदारता के लिए है. एनबीटी की खबर के मुताबिक तीन लाख स्वयंसेवकों को 35 फीट ऊंचे मंच से संबोधन में भागवत ने कहा कि पंथ कोई हो, पूजा-पद्धति कोई भी हो, जाति कोई भी हो, भगवान कोई भी हो, भारतमाता को अपनी मां मानने वाला हिंदू है. देश में कुछ लोग हिंदू तो हैं, लेकिन जानते नहीं हैं कि वे हिंदू हैं. उन्हें जागरूक करना होगा. भागवत ने समाज के विकास के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को गले लगाने की बात कही, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि जो व्यक्ति भारतीय पूर्वजों का वंशज है, वह हिंदू ही है. भागवत ने साफ किया कि यह आयोजन ताकत दिखाने के लिए नहीं है.

No comments:

Post a Comment