Monday 26 February 2018

जब बॉलीवुड को हॉलीवुड ने चैलेन्ज ​किया II
भारतीय सिनेमा में निर्माता—निर्देशक सुभाष घई शो—मैन के नाम से जाने जाते हैं. अभी उनसे नई दिल्ली में मुलाकात हुई तो उन्होंने एक किस्सा सुनाया. 1988 में जब उनकी फिल्म राम—लखन रिलीज हुई और उसका एक प्रीमियर अमेरीका में रखा गया तो आयोजन की समाप्ति के बाद हॉलीवुड के एक फिल्म निर्माता ने सुभाष घई का परिचय कराते हुए कटाक्ष किया कि भारतीय सिनेमा हमारी नकल करता है. जैसे तकनीक हमारी, स्टोरी आइडिया हमारे, यहां तक कि इन्होंने नाम भी हमारा चुरा लिया. हॉलीवुड को बॉलीवुड कर लिया इन्होंने. घई साहब ने बताया कि मुझे उस दिन बहुत बुरा लगा और यह बात बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में स्वीकार भी की.
#चित्र_भारती_फिल्म_फेस्टीवल में मौजूद निर्माता निर्देशक मधुर भंडाकर, प्रियदर्शन, राजामौली, सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, बंगाल के सुदीप्तो सेन, केंद्रीय मंत्री व गायक बाबुल ​सुप्रियो, अभिनेता अर्जुन रामपाल, मनोज तिवारी, अभिेनत्री हेमा मालिनी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की ओर मुखातिब होते हुए घई साहब ने सभी से वादा लिया कि आज से हम बॉलीवुड नही कहेंगे बल्कि कोई नया नाम भारतीय सिनेमा का रखेंगे ताकि हम हॉलीवुड को जवाब दे सकें. घई साहब के इस आॅफर पर वहां मौजूद 10 हजार से ज्यादा लोगों ने तालियों की गडगडाहट से उनका स्वागत किया.

No comments:

Post a Comment