Saturday 8 August 2015


मौलाना का फतवा: टमाटर होता है ईसाई, खाना छोड़ें मुस्लिम
अब हरी सब्जिया भी अलग अलग धर्म की हो गयी है.
यह शांती प्रिय एवं अमनपसंद धर्म मे लिखा है.
टमाटर इसायी है. बटाटा एवं गाजर हिंदु है.
टमाटर को ईसाई बताते हुए उस पर फतवा जारी करने वाले मौलाना का नाम सलाफी शेख है...!
देखे यह नया तरह का फतवा-
टमाटर को ईसाई बताने की वजह : शेख का कहना है कि टमाटर को जब दो भागों में बांटा जाता है तो अंदर से उसमें क्रॉस नजर आता है, जो ईसाइयों के धर्म का प्रतीक है लिहाजा मुस्लिमों के लिए टमाटर खाना हराम है। शेख के कट्टरवादी समूह इजिप्टियन इस्‍लामिक एसोसिएशन ने अपने तर्क को सिद्ध करने के लिए बाकायदा अपने फेसबुक पेज के साथ एक फोटो भी लगाया है। इस फोटो में टमाटर दो भागों में कटा हुआ है, जिसमें क्रॉस का चिह्न प्रतीत होता है।
फेसबुक पेज को शेयर करने की अपील:
इस्लामिक ग्रुप ने अपने पेज पर टमाटर की कटी हुई फोटो के साथ एक संदेश पर शेयर किया है, जिसमें कहा गया है कि सभी मुस्लिम इस बात को समझें की टमाटर एक ईसाई फल है। संदेश के पीछे बाकायदा एक कहानी भी दी गई है, जिसमें यह कहा गया है कि फिलीस्‍तीन में एक बहन को एक सपना आया, जिसमें पैगंबर साहब ने लोगों के टमाटर खाने पर बेहद दुखी थे। उसके बाद उस बहन को यह संदेश दिया कि जितना हो सके इस संदेश को पूरी दुनिया में भेजा जाए।

No comments:

Post a Comment