Tuesday 26 April 2016

ये कीरतपुर मनाली express way में बनी 30 tunnels में से एक
135 km का express way 40 साल पहले इंदिरा गांधी ने final किया था
पर मुस्लिम वोट बैंक politics ने इंदिरा गांधी को इस प्रोजेक्ट को कागजों में ही छोडना पड़ा
क्योंकि पाकिस्तान ने उस समय इंदिरा को धमकी दी थी कि यह रोड बना तो हम भारत के मुसलमानों को कह देंगे कि कांग्रेस को वोट न दें
1999 में अटल सरकार आते ही इसका काम शुरू किया गया और 5 साल में 10 कठीन tunnels बनाये गये
2004 में अटल सरकार हारने के बाद कांग्रेस सरकार ने यह प्रोजेक्ट छोड दिया
कारण वही, मुस्लिम वोटबैंक पालिटिक्स
2014 में मोदी सरकार आते ही नितिन गडकरी जी को यह रोड पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई और आश्चर्यजनक रूप से 2 साल में बचे हुए 20 tunnels पूरे कर लिए गये
30 km express way का काम चल रहा है
यह है गडकरी का जादू
इस रोड से पाकिस्तान की? इतनी फटती क्यूँ है?
यही वो रोड है जो सैनिकों को पाकिस्तान border पर 2 घंटे में पहुंचा देगा ।

No comments:

Post a Comment