Sunday 17 April 2016


कानपुर की अदिति को प्रधानमंत्री ने लिखा खत

 बोले-थैंक्यू  ...


FacebookTwitterWhatsAppGoogle+Google Gmail
कानपुर। उत्तरप्रदेश के शहर कानपुर की अदिति को विश्वास नहीं था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी चिट्ठी का जवाब देंगे।
कानपुर की अदिति

कानपुर की अदिति हैं कमाल


समाचार एजेंसी एएनआई को अदिति ने बताया, ‘मैंने देश में लाई उनकी योजनाओं का आभार जताने के लिए चिट्ठी लिखी थी। आगे भी उनसे चिट्ठियों के जरिए बातचीत करती रहूंगी।’10 साल की अदिति ने प्रधानमंत्री को उनकी आशावादी और सकारात्मक नजरिए का आभार जताने के लिए चिट्ठी लिखी थी।
देश और दुनिया के सबसे चर्चित नेताओं में एक प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से अपनी चिट्ठी का जवाब मिलने से अदिति उत्साहित हैं। वह कहती हैं, ‘मुझे उनकी चिट्ठी 11 अप्रैल को मिली और इसे लेकर मैं बहुत खुश हूं।’

अदिति मानती हैं कि प्रधानमंत्री की योजनाओं का असर देशभर में दिख रहा है। जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहतर काम कर रहे हैं तो पूरे विश्वास से अदिति कहती हैं ‘हां’।अदिति की लेखन शैली को देखकर उसकी मां को काफी हैरानी हुई, क्योंकि उन्हें अपनी बेटी की समझ के बारे में इतना नहीं पता था।
कानपुर की अदिति कहती हैं, ‘मैं भविष्‍य में भी प्रधानमंत्री को चिट्ठियां लिखूंगी। उन्हें सरकारी योजनाओं पर अपनी राय से अवगत कराऊंगी।’
मोदी के खत के बारे में अदिति बताती हैं, ‘प्रधानमंत्री जी ने मेरे खत के लिए थैंक यू बोला है। उनके मुताबिक मेरी राय उनके लिए काफी अहम है।’

 क्लास 7 की एक स्टूडेंट ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर उनके कार्यों की तारीफ की है। इतना ही नहीं जवाब में पीएम ने भी स्टूडेंट को धन्यवाद दिया है।
क्‍या है पूरा मामला
-कानपुर के कैनाल रोड निवासी अदिति मिश्रा सेंट जॉन इन्फेंट अकादमी में क्लास 7 की स्टूडेंट हैं।
-अदिति ने पीएम को लेटर लिखकर धन्यवाद दिया था कि उनके चलाये जा रहे विभिन्न अभियान नए व अच्छे हैं।
-अदिति ने ये भी कहा कि जैसे महात्मा गांधी ने देश को गुलामी से मुक्त कराया था
-वैसे ही आप देश को बुराई से मुक्त करा रहें हैं।
अदिति की मां ममता ने बताया
अदिति पीएम मोदी से इस कदर प्रभावित है कि यदि टीवी में उनका भाषण चल रहा होता है तो वह सभी काम छोड़कर बस उनको ही सुनती है। अदिति पर पीएम के स्वछता अभियान का इस कदर असर हुआ था कि वह अपने घर समेत पड़ोस के लोगों को भी इसके लिए जागरूक किया। इतना ही नहीं अदिति ने घर के सभी सदस्यों को इस बात की सपथ दी थी कि सार्वजनिक स्थानों पर हम गंदगी नहीं फैलाएंगे। हम अपने आस—पास के वातावरण को शुद्ध रखेंगे।
अदिति के भाई चित्रांस ने बताया
-आदिति ने अपने पत्र में पीएम के स्वछता अभियान को पूरी तरह सफल बताया है।
-अदिति ने ये भी आशा की है कि हम सब मिलकर देश का नाम रोशन करेंगे।
-अदिति के पत्र के जवाब में मोदी ने भी अदिति को धन्यवाद दिया है जिससे पूरा परिवार काफी खुश है।
Share





No comments:

Post a Comment