Tuesday 5 June 2018



आप किस मुंह से कहते है कि आप आज़ाद है...
1) आपका संविधान वही है जो अंग्रेज़ो ने
बनाया था। अम्बेडकर ने कॉपी पेस्ट
किया..भारतीय संविधान "भारतीय शासन
अधिनियम 1935" की छायाप्रति है
2)आपकी IPC वही है जो अंग्रेज़ो ने बनायीं थी
"भारतीय दंड संहिता 1860"" आज भी उसी के
अनुसार फैसले होते है
3)आपकी पुलिस वही है और पुलिस की नीतियां
वही है जो अंग्रेज़ो ने भारतीय पुलिस एक्ट के
तहत बनायीं थी
4)आपकी न्यायपालिका में बैठने वाले
न्यायाधीश आज भी सिर में विग पहनते है और
आज भी न्यायिक प्रक्रिया वही है जो
अंग्रेज़ो के समय थी
5)टैक्स नीतिया आज भी वैसी की वैसी है जैसे
अंग्रेज़ो ने देश लूटने के लिए बनायीं थी...प्रत्यक्ष
और अप्रत्यक्ष दोनों तरह का टैक्स आपको भरना
पड़ता है...ऐसा लगता है जैसे इस देश में रहने की बहुत
बडी कीमत चुका रहे है आप...
कुछ नहीं बदला....सिर्फ सत्ता पर बैठने वाले चेहरे
बदल गए... आज़ादी के 68 साल बाद भी देश जस
का तस...फिर किस मुंह से कहते हो
"""हम आज़ाद है""
अरून शुक्ला

No comments:

Post a Comment