Wednesday 13 June 2018

पूरी बॉर्डर सील, लगाई लाइट,
 जो 60 साल में कांग्रेस ने नहीं किया, मोदी ने 3 साल में कर दिया
पाकिस्तान और बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने और दुश्मन पर नज़र बनाये रखने के उद्देश्य से मोदी सरकार ने पिछले एक साल में पाकिस्तान-बांग्लादेश सीमा के 647 किलोमीटर के कुल इलाके में दुधिया रौशनी लगादी है , आज़ादी के बाद आज तक कितनी ही सरकारें आयी पर किसी ने ये काम नहीं किया था
 इस दुधिया रौशनी की मदद से जहाँ भारतीय सैनिकोंको सीमा पर होने वाली घुसपैठ और ड्रग्स के कारोबार पर नज़र बनाने में मदद मिलेगी वहीँ अँधेरे और घने जंगलों में हमारे सैनिकों को भी दुश्मन से निपटने में आसानी होगी.
दूसरी तरफ से एक बड़ी खबर औरआई है पाक सीमा पर लेजर दिवारें खड़ी की जा चुकी हैं.BSF के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि नदी पट्टी के संवेदनशील क्षेत्र में 8 इन्फ्रारेड और लेजर सिस्टम को लगा दिया गया है, जबकि चार अन्य जगह भी जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा.
वहीं जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात पर सीमाकी सुरक्षा करने वाली बीएसएफ ही इस लेजर सिस्टम के जरिये निगरानी रखेगी.लेजर वॉल को जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान औरगुजरात में भारत-पाक बॉर्डर की सुरक्षा करने वाली बीएसएफ मॉनिटर करेगी..

No comments:

Post a Comment