Tuesday 5 June 2018

जवानों तक गोलियों को पहुंचने से रोकेगा 'IV'
CRPF ने तैयार किया नया सुरक्षा कवच:
जम्‍मू और कश्‍मीर में तैनात आतंकियों की गोलियों का सामना कर रहे जवानों की जिंदगी हमेशा दांव पर लगी रहती है. आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में किसी को पता नहीं होता कि कब, कौन सी गोली कहां से आकर जवानों को अपना शिकार बना ले. आतंकी के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान जिंदगी और मौत के बीच खेलने वाले जवानों की रक्षा के लिए CRPF ने एक नया सुरक्षा कवच तैयार किया है. CRPF द्वारा तैयार किए गए नए सुरक्षा कवच का नाम इंटरवेंशन व्‍हीकल (IV) है. जी हां, IV नामक इस सुरक्षा कवच को CRPF बड़ी आसानी से ऑपरेशन वाली जगह पर ले जा सकेगी. CRPF के जवान इसी IV में सवार होकर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देंगे. ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की तरफ से चलने वाली गोली IV की दीवारों से टकराकर अपना असर खत्‍म कर देगी. वहीं IV के भीतर मौजूदा जवान बिना किसी डर के आंतकियों को अपनी गोलियों का निशाना बना सकेंगे.
IV का हर हिस्‍सा होगा बुलटप्रूफ
CRPF द्वारा तैयार किए गए IV का ह‍र हिस्‍सा बुलटप्रूफ बनाया गया है. IV पहियों को खास तरह के मेटल से तैयार किया गया है. यह पहिए टैंक में लगने वाले रोलर बेल्‍ट की तरह होंगे. आतंकियों की गोलियां और विस्‍फोटक IV के पहियों को नुकसान न पहुंचा सकें, इसके लिए उसे बुलटप्रूफ शीट से कवर किया गया है. इसी तरह, IV की बॉडी को भी बुलटप्रूफ शीट से लगाया गया है. करीब 12 फुट ऊंचे इस IV में चारों तरफ बुलटप्रूफ शीशे लगाए गए हैं. जिससे ऑपरेशन के दौरान उसके भीतर मौजूदा जवान चारों तरफ अपनी निगाह बना सकें और आतंकियों की तरफ से आने वाली गोलियां उनको छू भी न सकें.

No comments:

Post a Comment