Friday 15 June 2018

patr vishesh



तनिक इधर भी गौर फरमाये
सिर्फ एक विजय माल्या ही नहीं थे जिसको कांग्रेस सरकार ने 8040 करोड़ का लोन दिया और वो फुर्र हो गए । कांग्रेस ने अपने मित्र उद्योगपतियों को किस दरियादिली से लोन बांटे एक बानगी देखिए -
 भूषण स्टील 90,000. करोड़,वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज 58,000. करोड़,जेपी ग्रुप 55,000. ,एस्सार लिमिटेड 50,000.,जिंदल ग्रुप 38,000.
.आलोक इंडस्ट्रीज 25,000,लैंको 19,000. ,एबीजी शिपयार्ड 15,000. ,पुंज लॉयड 14,000., इलेक्ट्रोस्टील 14,000  , अबान होल्डिंग 13,000.
. मोंनेट इस्पात 12,000. ,.प्रयागराज पावर 12,000. एरा ग्रुप। 7,000. करोड़
 कांग्रेस के युवराज चीख चीख कर देश को गुमराह कर रहे हैं कि देश की सारी पूंजी सिर्फ कुछ उद्योगपतियों के हाथ मे है और उन्हें बचाया जा रहा है और किसानों का कर्ज माफ नही किया जा रहा । कितनी बेशर्मी से कांग्रेस अपनी करनी का हिसाब मोदी सरकार से मांग रही है ।देखिए इन शैतानो ने देश की अर्थव्यवस्था के साथ कितना बड़ा खिलवाड़ किया ।
पर फिर भी सरकार चुप नहीं बैठी है  हाल ही में बनाये गए नए बैंकरप्सी इंसाल्वेंसी कानून के मदत से कुल 30 ऐसे डिफॉल्टरों,जो 95% एनपीए के जिम्मेदार हैं, से फ़ेज्ड मैनर में वसूली करने जा रही है । प्रथम चरण में 12 ऐसे लोगों के खिलाफ जो 25 % कुल एनपीए के जिम्मेदार हैं से वसूली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । अगले चरण में बाकियों पर शिकंजा कसने जा रहा है । बचेगा कोई नहीं चाहे कितनी कोशिश कर ले ।  --  अरून शुक्ला
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

बाबर ने ..राम मंदिर क्यो तोड़ा. ? 
क्या बाबर का श्री राम जी के साथ कोई झगड़ा हुआ था ? मोहम्मद गजनवी ने भगवान शंकर का सोमनाथ मंदिर क्यो तोड़ा ? क्या गजनवी का भगवान शंकर के साथ कोई झगड़ा हुआ था ? औरंगजेब ने काशीविश्वनाथ और कृष्णा जन्मभूमि क्यो तोड़ी ?
मोहम्मद अली जिन्ना और उसके सहयोगी मुल्लो ने भारत माता क्यो तोड़ी ? मुम्बई की ट्रेन में सफर करने वाले यात्री क्या किसी के दूश्मन थे?
हनुमानजी के दर्शन करने वाले भक्त क्या किसी के दूश्मन थे ? गोदरा की ट्रेन मेँ जिंदा जलाए गए कारसेवक क्या किसी के दूश्मन थे ?
इन प्रश्नो के उत्तर जब तक नही ढूँढेगे .....तब तक हिन्दू धरती पर सुरक्षित नही रह पाएगा ...।  --  अरून शुक्ला

No comments:

Post a Comment