Thursday 30 October 2014

 .ये सब लफड़ा आखिर है क्या ....?




बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि सुप्रीम कोर्ट में बैठा हुआ जज ..."दत्तू".. वही पुराना खानरेसी दलाल है जो साध्वी प्रज्ञा की जमानत में दो साल से अड़ंगा लगा रहा है यह खुलेआम कहता भी था कुछ भी कर लो जमानत नहीं दूंगा
अब यही भ्रष्ट जज दत्तू ...सुप्रीम कोर्ट में जज बनकर घुसा हुआ है काले धन पर की गयी जाँच से अपने खानरेसी आकाओं को बचाने के चक्कर में है और बार बार लिस्ट मांग रहा था इसीलिए यह इस सरकार को बदनाम करवा रहा है और जल्दबाजी दिखा रहा है 
 जमीन घोटाला .. न्याय के तथाकथित सबसे बड़े बाले देवता जी अपने लिए जमीन का दो दो प्लाट एलाट करबाये थे आप ..बाद में पकडे जाने पर अपने ग्रांड सन मिहिर आदित्य को 21जून , 2010, को गिफ्ट में दे दिए थे ..बह भी तब जब आदित्य की उमर सिर्फ तीन साल की थी ........गलत बात बहुत ही गलत ..!
सबसे पहले इसी की जाँच होनी चाहिए कि यह जज है या दलाल..!!
===================================================
सुप्रीमकोर्ट में दिल्ली सरकार के मामला :
केजरीवाल के वकील का भूषण का मुँह तोड़ जबाब दिया आज सरकार के 
सालिसिटर नरसिम्हा ने..
जज दत्तु : कोर्ट में आठ महीने से केश चल रहा है अभी तक केंद्र ने क्या किया?
नरसिम्हा : रास्ट्रपति के पास से परमिशन मिली है बड़ी पार्टी को सरकार के लिए
भूषण टपका : केंद्र सरकार सिर्फ समय खिंच रही है,
जज दत्तु : सरकार कब तक बनेगी .
भूषण : इनके पास विधायक ही नहीं है तो ये सरकार कैसे बनायेंगे .
(फिर नरसिम्हा का दिमाग चढ़ गया )
नरसिम्हा : कोर्ट समय सीमा या सरकार कैसे बनेगी ये तय नहीं कर सकती ..!
भूषण : जब सरकार नही बन सकती तो कोर्ट चुनाव का आदेश दे ..!
नरसिम्हा : यह भी कोर्ट का अधिकार नहीं है यह उप राज्यपाल का अधिकार है.
.
..सुप्रीमकोर्ट कोर्ट की बोलती बंद हो गयी ..अब इसकी सुनवाई 30 को होगी ..

\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\













No comments:

Post a Comment