ऑटो
मोबाइल की डिग्री प्राप्त राजकमल के बताए अनुसार उन्होंने ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की यातायात की जरूरतों को समझते हुए यह साइकिल डिजाइन की है। इतना ही नहीं, साइकिल में वाहनों की तरह हेडलाइट भी होगी, जिससे कि इसका इस्तेमाल रात में भी किया जा सके।
राजकमल के बताए अनुसार, उन्हें इस साइकिल के डिजाइन में 3 साल का समय लगा है। इसमें कुछेक काम और होना बाकी है, जिसमें गिनती के ही दिनों का समय और लगेगा।
अन्य खूबियां:
- 80 सीसी टू स्ट्रोक असेंबल इंजिन
- 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार
- पैडल मारने के बाद क्लच छोड़ने पर हो जाएगी स्टार्ट
- पेट्रोल टैंक की क्षमता 2 लीटर
- पेट्रोल खत्म हो जाने पर पैडल द्वारा भी चलाई जा सकती है।
No comments:
Post a Comment