Tuesday, 13 October 2015

 आइंस्टीन की आत्मा इसमें समा गयी है

पांच साल की उम्र के बच्चे अपना अधिकतर समय खेलने और A,B,C,D याद करने में बिताते हैं. ऐसे में 5 साल का अनमोल स्वामी अपनी स्मरणशक्ति के बल पर सिर्फ़ मेरठ ही नहीं, बल्कि इसके आस-पास के जिलों में ‘गूगल बॉय’ के नाम से पॉपुलर है.
किसी भी सवाल का धड़ल्ले से जवाब देने वाले अनमोल के बारे में उसकी मां का बताती है कि “वह 3 साल की उम्र तक बोल भी नहीं पाता था, जब डॉक्टरों के पास हम उसे ले कर गये तो उन्होंने हमें अनमोल को स्कूल में दाखिल कराने की सलाह दी और जल्दी ही वह बोलने लगा. स्कूल जाने के कुछ दिनों बाद ही वह छोट-छोटे शब्दों की बजाय पूरा वाक्य बोलने लगा था”. सबसे चौंकाने वाली बात यह हुई कि जब अनमोल की मां उसकी बड़ी बहन को देश और उनकी राजधानियों के बारे में पढ़ा रहीं थीं तो नज़दीक ही खेल रहे अनमोल ने वह सारे तथ्य सुन-सुन कर याद कर लिए और उन सवालों का जवाब भी देने लगा, जो वह अपनी बेटी से कर रही थीं. इसके अलावा अगर अनमोल से कोई यह पूछता है कि भारत के प्रधानमंत्री कौन हैं? तो अनमोल का जवाब यह नहीं होगा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, बल्कि वह अपना जवाब शुरु करता है भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से और फिर सभी प्रधानमंत्रियों के नाम गिनाते हुए अंत में नरेंद्र मोदी तक पहुंचता है. अनमोल की इस प्रतिभा के चलते मेरठ समेत कई दूसरी संस्थाएं उसे ‘गूगल बॉय’ के खिताब से नवाज़ चुकी हैं.
346

No comments:

Post a Comment