Saturday, 24 October 2015

गौरव कुमार
CM अखिलेश भैया जहां से विधायक है उसी कन्नौज में एक युवा महेश को गुलाल बिखेरने के गुनाह में सजा -ए - मौत दे दी गई ,,,ना इस घटना पर हो हल्ला हुआ ना मीडिया में डिवेट हुयी ना किसी साहित्यकार ने अपना पुरुस्कार लौटाया ना कोई नेता महेश के घर गया ,,
पता है क्यों ?.....क्योकि उसका नाम महेश था अख़लाक़ नही ....
.......................................................
ऐसा लगता है की पूरा देश इन बिकाऊ न्यूज चेनल को सुप्रीम आथारिटी समझ लिया है ,यदि ये कहते है की फलाने का बयाना विवादास्पद है,तो पूरा देश आख मुंद कर बयान को विवादास्पद मान लेता है
यदि ये कहते है की वि के सिंह ने दलितों को कुत्ता कहा है तो पूरा देश उनके सुर में सुर मिलाने लगता है ,ऐसा लगता है की सोचने समझने का दिमाग देश के लोगो के पास है ही नहीं ,भगवान ने पुरे १२५ करोड़ लोगो का दिमाग इन न्यूज चेनल वालो के पास जमा करवा दिया है
आजम खान क्यों न कितने ही बुरे व्यक्ति हो पर उन्होंने जो मोबाइल इंटरनेट के बारे में वक्तव्य दिया है उसे किसी ने सूना और देखा ही नहीं और चेनलो एवं तथा कथित बुद्धिजीवो के सुर में सुर मिलाने लगे ,एक बार आजम खान के उस बयां को देखिये तो सही वो कही से विवादास्पद नहीं है ,इन न्यूज चेनलो के मालिक असली मालिक देश के बाहर के लोग है और उनके इशारे पर ही कौन सा न्यूज किस तरह जनता को दिखाना है ये तय होता है
ऐसा लगता है की पूरा देश इन विदेशी लोगो के इशारे का गुलाम हो गया है ,हमें ये लोग गुलाम बना कर अपनी उंगलियों पर नाचा रहे है .देश की जनता से अनुरोध है की वो अपनी बुद्धि और समझदारी को इन न्यूज चेनलो के पास गिरवी न रखे ,बल्कि अपने विवेक का उपयोग करे तो आपको चौकाने वाली सच्चाई का पता चलेगा
............................................................
Hardik Savani वैज्ञानिको की भरती में भी कोंग्रेसीयो का स्केम बहार आया ..! (CBI Report)
--------
कोंग्रेसीयो ने वैज्ञानिको को भी नहि छोडा ... किसी देशद्रोही एजन्डा के साथ कोंग्रेसीयो ने NCARO में काबिल वैज्ञानिको को भरती होने से बहार कर दिया और अयोग्य वैज्ञानिको को भरती कर दिया था (2012 - 2013)
.
CBI ने अब वैज्ञानिकों की भर्ती को लेकर घोटाला पकड़ा है। सीबीआई ने नेशनल सेंटर फॉर अंटार्टिक एंड ओशन रिसर्च (NCARO) में 2012 और 2013 के बीच नियुक्तियों में भारी गड़बड़ी की संभावना जताई है। सीबीआई ने NCARO के डाइरेक्टर पीसी पाण्डेय को इस मामले में नामजद किया है। भर्तियों में भारी मात्रा में धांधलियां की गई।
.
NCARO ध्रुवीय विज्ञान, समुद्र विज्ञानं और जलवायु परिवर्तन का अध्यन करने वाला संस्थान है। अब CBI ने इस मामले में कई अन्य अफसरों, और वैज्ञानिको के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
.
वैज्ञानिकों की नियुक्ति वाले संस्थान में इस तरह के भ्रष्टाचार के मामले को विज्ञान के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है। इस मामले में CBI गोवा स्थित NCARO में कुछ अयोग्य वैज्ञानिको की जाँच भी कर रही है। CBI को संदेह है कि इस मामले में संस्थान के आला अफसरों को बड़ी मात्रा में रिश्वत दी गई।
....................................................................


ब्रिटेन के हिंदू, जैन और सिख पश्चिम बंगाल में उसे हिंदू विरोधी नीतियों के लिए ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए तैयार कर रहे हैं।
......................................................
ISRO की लम्बी छलांग....
मार्श मिसन MOM की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब 2017-18 से निम्न उड़ाने और मिशन..
1..चंद्रयान-2
2.. सूर्य की कक्षा में परिक्रमा -आदित्य मिशन
3..अमेरिका के डिस्कवरी यान की तरह भारत की रियुजेबिल यान की उड़ान..
4..SAARK सेटेलाइट की स्थापना ..
5..NASA और ISRO का संयुक्त NISAR कार्यक्रम जिसमे संयुक्त रूप से विविध प्रकार की सेटेलाइट का निर्माण कर अंतरिक्ष की बिभिना कक्षाओ में स्थापित करना ..
चीन और रूस दोनों अलग-अलग भारत के ISRO के साथ सयुंक्त रूप से मिलकर काम करने को इक्षुक..दोनों ने प्रस्ताव भेजा ..रूस चंद्रयान यात्रा में भागीदारी चाहता है तो चीन अमेरिका जैसा कार्यक्रम ..

No comments:

Post a Comment