ये कैसी आजादी? कि जिसके माँ बाप १५ साल तक मुख्यमंत्री रहे,
उनका लाडला केवल नौवीं पास?
यही है आजादी के 67 साल?
लालु खुद के बेटे न पढा पाया तो दुसरे के बेटे क्या घंटा पढायेगा
उनका लाडला केवल नौवीं पास?
यही है आजादी के 67 साल?
लालु खुद के बेटे न पढा पाया तो दुसरे के बेटे क्या घंटा पढायेगा
.................................................
दादरी में अब तक "सेकुलर बोली" 45 लाख और नोएडा में एक मकान तक पहुँच चुकी है... तीन भाईयों को भी पाँच-पाँच लाख मिलेंगे... जल्दी ही दूसरी पार्टियाँ शायद फूफा, खाला, आपा वगैरह को भी कुछ लाख दे दें...
विभिन्न घटनाओं में शांतिदूतों द्वारा मारे गए सुनील, अनिल, विजय, सुरेन्द्र जैसे दर्जनों युवाओं सहित "हे शहीद हेमराज" हम वाकई शर्मिंदा हैं..
..............................................
नई दिल्ली. अगले डेढ़ से दो सालों में रेल कोच में पीने का ठंडा साफ पानी, चाय और कॉफी वेंडिंग मशीनों से मिला करेगी। पैंट्री कार में बुफे सिस्टम वाला डाइनिंग लाउंज भी होगा, जहां यात्री अपनी पसंद से गरमागरम खाना खुद लेकर खा सकेंगे। रेलवे कोचों को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए रेल मिनिस्ट्री 9 और 10 अक्टूबर को दिल्ली में काॅन्फ्रेंस करा रही है। इसमें फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका, चीन समेत कई देशों के डिजाइनर्स और एक्सपर्ट्स शामिल होंगे। इस काॅन्फ्रेंस की थीम होगी इनोवेशन, कम्फर्ट और सेफ्टी।देश के 62 हजार कोचों को कैसे विश्व स्तरीय सुविधा से लैस किया जाए, इस पर बात होगी।
कुछ बदलावों के साथ नए कोच बनने शुरू
कोच की नई डिजाइन, सीटें एवं बर्थ सिस्टम, जगह का अधिकतम इस्तेमाल, अंदरूनी और बाहरी रंग-रोगन, सीसीटीवी सिस्टम काे लेकर काम शुरू हो चुका है। कपूरथला कोच फैक्टरी में 10 से 12 बदलावों के साथ कई कोच बनने भी लगे हैं। हर दिन पांच कोच तैयार हो रहे हैं। ये दिसंबर से पटरियों पर दौड़ते नजर आने लगेंगे। शुरुआत में लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों में ये कोच लगाए जाएंगे।
सेमी हाईस्पीड ट्रेन में लगाया पीआईएस
दिल्ली आगरा के बीच जल्दी ही शुरू होने वाली देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन में पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम लगाया गया है। इसमें ट्रेन अगले स्टेशन पर कब पहुंचेगी, उसका वक्त डिस्प्ले होगा। इस ट्रेन के 17 कोच नॉर्दन रेलवे को सौंप दिए गए हैं। नवंबर-दिसंबर में ट्रायल के बाद ये ट्रेन शुरू हो जाएगी। इसका किराया शताब्दी से भी ज्यादा होगा।
कोच की नई डिजाइन, सीटें एवं बर्थ सिस्टम, जगह का अधिकतम इस्तेमाल, अंदरूनी और बाहरी रंग-रोगन, सीसीटीवी सिस्टम काे लेकर काम शुरू हो चुका है। कपूरथला कोच फैक्टरी में 10 से 12 बदलावों के साथ कई कोच बनने भी लगे हैं। हर दिन पांच कोच तैयार हो रहे हैं। ये दिसंबर से पटरियों पर दौड़ते नजर आने लगेंगे। शुरुआत में लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों में ये कोच लगाए जाएंगे।
सेमी हाईस्पीड ट्रेन में लगाया पीआईएस
दिल्ली आगरा के बीच जल्दी ही शुरू होने वाली देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन में पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम लगाया गया है। इसमें ट्रेन अगले स्टेशन पर कब पहुंचेगी, उसका वक्त डिस्प्ले होगा। इस ट्रेन के 17 कोच नॉर्दन रेलवे को सौंप दिए गए हैं। नवंबर-दिसंबर में ट्रायल के बाद ये ट्रेन शुरू हो जाएगी। इसका किराया शताब्दी से भी ज्यादा होगा।
................................................
ये है असली आम आदमी जो
अपने ऑफिस के लोगो को भी घर की तरह ही समझता है
No comments:
Post a Comment