Tuesday, 13 October 2015

मिट्टी से बिजली बनाना सिखाएगी यह छात्रा, PMO से मिली हरी झंडी

इंदौर में पढ़ रही देवास की होनहार बिटिया अब देशभर को कचरे और मिट्टी से बिजली बनाना सिखाएगी। उसके प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से हरी झंडी मिल गई है। शहर को गौरवान्वित करने वाली इस बिटिया का नाम है कृति शर्मा। कृति होलकर साइंस कॉलेज में एमएससी की स्टूडेंट है।पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के उप सलाहकार जी. बालसुब्रमण्यम ने पत्र लिखकर कृति को प्रेजेंटेशन के लिए बुलावा भेजते हुए पूछा है, ये प्रोजेक्ट गांवों में कैसे लागू किया जा सकता है? कृति ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस प्रोजेक्ट की जानकारी जून में पीएमओ भेजी थी। यह प्रोजेक्ट गंदगी से निपटने में भी मदद करेगा।

ऐसे करेगा काम :

मिट्टी या कचरे में माइक्रोऑर्गेनिज्म (बैक्टीरिया) रहते हैं। मैटोबॉलिक प्रोसेस में ये माइक्रोऑर्गेनिज्म इलेक्ट्रॉन जनरेट करते हैं। इन इलेक्ट्रॉन का इस्तेमाल बिजली के लिए किया जाएगा।बैक्टीरिया से बिजली बनाने से वेस्ट मैनेजमेंट के साथ किफायती बिजली मिलने में मदद मिलेगी। गर्व की बात है कि युवा वैज्ञानिक कृति ने देशहित में इस विषय पर प्रोजेक्ट बनाया। प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने के लिए कॉलेज हरसंभव सहयोग करेगा।

बनाया हर साल एक प्रोजेक्ट :

2013 : इंटर कॉलेज स्पर्धा में बैक्टीरिया से बिजली बनाने का।
2014 : पेपर से बिजली बनाना।
2015 : पौधे से बिजली बनाना।
– प्रो. केएन चतुर्वेदी, प्राचार्य, होलकर कॉलेज
.............................................................

फेसबुक पर आटोमेटिक चलने वाले वीडियो को कैसे रोकें

फ़ेसबुक लोगों को खुद से जोड़ने के लिए आये दिन नए-नए प्रयोग करता रहता है, जिनमें से एक है फ़ेसबुक पर वीडियो का अपने आप चल जाना. बेशक ये फ़ीचर काफ़ी सराहने योग्य है पर बहुत से लोगों को इससे काफ़ी चिढ़ भी है. इसकी वजह इंटरनेट डाटा का बेवजह खर्च होना है. आज हम आपको फ़ेसबुक पर चलने वाले वीडियो को रोकने के उपाए बता रहे हैं.
फ़ेसबुक पर लॉगिन करके ‘सेटिंग्स’ पर जाइये. उस पर क्लिक करके ‘जनरल अकाउंट सेटिंग’ पर जाइये. स्क्रीन के बायीं ओर आपको सेटिंग्स बदलने के कई ऑप्शंस दिखाई देंगे. उनमें सबसे नीचे होगा ‘वीडियो’. वीडियो पर क्लिक करके ‘वीडियो सेटिंग्स’ में जाइये, वहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे. एक होगा ‘वीडियो डिफ़ॉल्ट क्वालिटी’ जिसे बस आपको ‘SD Only’ पर करना है और उसके नीचे ‘ऑटो-प्ले वीडियो’ को ‘ऑफ़’ करना है. लीजिये मिल गया अपने आप चलने वाले वीडियो से छुटकारा.
..........................................................

ऑनलाइन शॉपिंग व ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते वक़्त रखे यह 10 सावधानियां

भारत में इंटरनेट और स्मार्टफोन्स के तेजी से प्रसार के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन टिकट बुकिंग और अन्य तरह के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का ट्रेंड भी तेजी से बढ़ता जा रहा है।  भारत में अब ई-कॉमर्स अब एक बड़े ट्रेंड के रूप में उभर रहा है। लेकिन इसकी के साथ साथ हैकर्स का खतरा भी बढ़ता जा रहा है जो की कस्टमर की गोपनीय जानकारी चुराकर उन्हें आर्थिक रूप से नुक्सान पहुंचा रहे है। अधिकतर केस में हमारी खुद की जरा से असावधानी उन्हें ऐसा करने का मौका देती है।  यदि हम ऑनलाइन शॉपिंग व ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते वक़्त कुछ सामन्य बातों का ध्यान रखे तो हम अपने पैसों को सुरक्षित रख सकते है। आज हम आपको यहाँ ध्यान रखने योग्य 10 ऐसी ही बाते बता रहे है।
1 – एनक्रिप्शन का ध्यान रखें –
किसी भी वेबसाइट पर अपना कॉन्फिडेंशियल डेटा डालने से पहले चेक कर लें कि वेबसाइट एनक्रिप्शन का इस्तेमाल कर रही है या नहीं। एनक्रिप्शन के जरिए किसी भी डेटा को प्रोटेक्ट किया जाता है, ताकि नेटवर्क में ट्रैवल करते समय आपके डेटा को कोई नुकसान ना हो या फिर वह चोरी ना हो।
ऐसे चेक करें एनक्रिप्शन
कोई भी वेबसाइट एनक्रिप्टेड है या नहीं इसे चेक करने के लिए url देखें। यदि url में https है तो वह वेबसाइट एनक्रिप्टेड है। https में s का मतलब है security। यदि url में दाईं तरफ ‘बंद ताले’ का निशान हो तो भी वह वेबसाइट सुरक्षित है।
2- लेटेस्ट सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें –
बचाव इलाज से अधिक बेहतर होता है। यही बात ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को मामले में भी लागू होती है। इंटरनेट पर मालवेयर, स्पैम और स्पाइवेयर की भरमार है। इन सबसे बचने के लिए बेस्ट प्रोटेक्शन वाले एंटीवायरस का इस्तेमाल करें। फ्री एंटीवायरस सिर्फ फिशिंग, मालवेयर और ट्रोजन से ही बचाव करते हैं। पूरी सुरक्षा के लिए एंटीवायरस का फुल वर्जन खरीद कर कम्प्यूटर में इंस्टॉल चाहिए।
3- सभी सॉफ्टवेयर के लिए ऑटो अपडेट का इस्तेमाल करें –
आपने अपने कम्प्यूटर सिस्टम में जो भी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर प्रोटेक्शन के लिए इंस्टॉल किया है, उसका ऑटो अपडेट होते रहना बहुत ही जरूरी होता है। इतना ही नहीं, आपके सिस्टम के अन्य सभी सॉफ्टवेयर का भी अपडेट होते रहना जरूरी है। जरा सोच कर देखिए, अगर इन सॉफ्टवेयर में कोई खराबी आ जाए तो आपका सिस्टम हैक करना किसी हैकर के लिए कितना आसान हो सकता है। इन सभी से बचने के लिए अपने सॉफ्टवेयर का ऑटो अपडेट फंक्शन ऑन रखना चाहिए।
यदि सॉफ्टवेयर ऑटो अपडेट सपोर्ट नहीं करता है तो कोई ऐसा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें, जो ऑटो अपडेट सपोर्ट करे। आप चाहें तो अपने सॉफ्टवेयर को समय-समय पर मैन्युअली अपडेट भी कर सकते हैं। हर रोज बहुत सारे वायरस नेटवर्क में पैदा हो रहे हैं, जिनसे बचने के लिए कंपनी समय-समय पर अपडेट देती है, जिसे इंस्टॉल करते रहना चाहिए।
4- अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें –
क स्टडी से इस बात का पता चला है कि अधिकतर लोग अपने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए कॉमन पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर किसी हैकर को आपके एक पासवर्ड का एक्सेस मिल गया तो वह आपके सभी अकाउंट तक अपनी पहुंच बना सकता है, क्योंकि आपने हर जगह एक ही पासवर्ड रखा है। इस वर्चुअल वर्ल्ड में खुद को सुरक्षित रखने के लिए हर ट्रांजेक्शन के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए।
5- कैश ऑन डिलिवरी ऑप्शन –
यदि कोई वेबसाइट आपको कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन देती है तो इसे इस्तेमाल करने से जरा भी नहीं हिचकें। ऐसा करने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको ऑनलाइन पेमेंट नहीं करना होता है, जिससे आपके अकाउंट की जानकारियों के हैक होने का खतरा बिल्कुल कम हो जाता है। बहुत सारे लोग कैश ऑन डिलिवरी के ऑप्शन को नहीं लेते हैं, क्योंकि इसमें कुछ वेरिफिकेशन से गुजरना पड़ता है। ऐसी स्थिति में आलस न करते हुए कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन लें और अपने अकाउंट को सुरक्षित करें।
6- ऑफर्स से डील करना –
आपके पास अक्सर ही बहुत सारे ऑफर्स के लुभावने मेल आते होंगे। ये मेल कूपन या फिर किसी अन्य प्रकार के ऑफर देते हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके आप कई तरह के डिस्काउंट ले सकते हैं। ऐसी स्थिति में कोशिश करें कि सीधे रिटेलकर की वेबसाइट पर जाकर ही अपनी जानकारियां डालें। किसी कूपन लिंक में अपनी जानकारियों को देना आपके लिए असुरक्षित हो सकता है
7- वेबसाइट का डिजिटल सर्टिफिकेट चेक करें –
किसी रिटेलर या फिर मर्चेंट वेबसाइट पर कोई भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने से पहले उस वेबसाइट का डिजिटल सर्टिफिकेट जरूर देख लें। एक वेबसाइट का डिजिटल सर्टिफिकेट वेबसाइट की वैधता को दर्शाता है। वेरीसाइन (VeriSign) जैसी इंडिपेंडेंट सर्विसेस इस तरह की वैधता के बारे में बताती हैं, जो किसी भी वेबासाइट को यूज करने वाले यूजर को उसके सही और गलत होने के बारे में बताता है।
8- पब्लिक कम्प्यूटर का इस्तेमाल करने से बचें –
इंटरनेट पर कोई भी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने के लिए अपना पर्सनल कम्प्यूटर या फिर कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, जैसे फोन या टैबलेट का इस्तेमाल करें। कभी भी कोई पब्लिक कम्प्यूटर या किसी दोस्त का मोबाइल किसी भी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए प्रयोग न करें। इतना ही नहीं, यदि आप इंटरनेट का प्रयोग वाई-फाई का इस्तेमाल करके कर रहे हैं, तो इस बात का खास ध्यान रखें कि वह वाई-फाई पासवर्ड प्रोटेक्टेड हो। किसी भी पब्लिक वाई-फाई पर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं करनी चाहिए।
9- कॉन्फिडेंशियल जानकारियां चुराने वाले फिशिंग ई-मेल से बच कर रहें –
आपके बैंक या फिर किसी थर्ड पार्टी द्वारा किए गए किसी भी प्रकार के प्रमोशनल मेल से बचें, जो आपकी सेंसिटिव जानकारी मांग रहा हो। बहुत सारे लोग इस तरह के मेल के झांसे में आकर पिछले दिनों में अपना काफी पैसा गवां चुके हैं। इस बात का खास ध्यान रखें कि कोई भी बैंक मेल द्वारा कभी अपने ग्राहक से उसकी सेंसिटव जानकारियां नहीं मांगता है।
10- ब्रांडेड मर्चेंट से ही खरीददारी करें –
कोई भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप एक ब्रांडेड मर्चेंट से ही खरीददारी कर रहे हैं। कई सारे छोटे वेंडर बहुत ही कम सिक्योरिटी के साथ मार्केट में ऑपरेट कर रहे हैं, जिन पर कोई भी ट्रांजेक्शन करने का मतलब है खुद की जानकारियों को खतरे में डालना। मर्चेंट की प्राइवेसी पॉलिसी का भी विशेष ध्यान रखें। कई बार कंपनियां आपकी पर्सनल जानकारी दूसरी मार्केटिंग या रिसर्च कंपनियों के साथ शेयर करने की पॉलिसी बना लेती हैं, जिनके बारे में आपको पता नहीं होता है। आपकी पर्सनल जानकारी शेयर करने से आपके अकाउंट की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है।
36

47
1298


No comments:

Post a Comment