मिस थाइलैंड चुनी गई इस कन्या का ये है संस्कार |
इसकी माता कुड़ा बिनती है| ये कन्या जब मिस थाइलैंड चुनी गई फिर जब घर लौटी तो अपनी माँ के पाँव छु लिए | ये संस्कार है जो इसे बचपन से आजतक मिले हैं |
इसकी माता कुड़ा बिनती है| ये कन्या जब मिस थाइलैंड चुनी गई फिर जब घर लौटी तो अपनी माँ के पाँव छु लिए | ये संस्कार है जो इसे बचपन से आजतक मिले हैं |
...................................................
जयपुर. इस परिवार के 31 सदस्य डॉक्टर हैं और 32वां सदस्य भी डॉक्टर बनने की तैयारी में जुट चुका है। इस घर से 32वां डॉक्टर बनने जा रही है राजस्थान पीएमटी में 107वी रैंक हासिल करने वाली विनम्रता पाटनी।
विनम्रता ने जब अपने एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई शुरू की तो वह मेडिकल प्रफेशन अपनाने वाली इस परिवार की 32वीं सदस्य बन गई थी। राजस्थान में फैमिली को "जयपुर का डॉक्टर परिवार" के नाम से भी जाना जाता है।
इसमें दिलचस्प बात ये भी इस फैमिली के करीब 20 सदस्य जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में काम कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment