Wednesday, 2 December 2015

हवा से पीने का पानी निकाल सकती है इजरायली मशीन
इजरायल की कंपनी “ वॉटर-जेन ” ने एक ऐसी नई और सस्ती तकनीकि का विकास किया है, जो हवा से पीने का पानी निकाल सकती है। इससे भारत जैसे विकासशील देशों की पेयजल की समस्या को दूर किया जा सकता है।
 कंपनी का दावा है कि 15 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बोतल में मिलने वाले पानी की तुलना में इस तकनीकि की मदद से महज 1.5 रुपये में एक लीटर पीने का पानी तैयार किया जा सकता है। वॉटर-जेन की ऐटमस्फेरिक वॉटर-जेनरेशन यूनिट्स “जेनिअस” हीट एक्सचेंजर का इस्तेमाल कर हवा को ठंडा करती है और भाप घना होकर द्रव्य यानी पानी में बदल जाता है।
इस हीट एक्सचेंजर सिस्टम से साफ हवा को पास किया जाता है, जहां उसमें से नमी अलग होती है। उसके बाद हवा से पानी निकालकर उसे एक टैंक में जमा किया जाता है। उसके बाद पानी को शुद्धिकरण की प्रक्रिया से गुजारा जाता है।
यहां पानी से रसायन और अन्य दूषित तत्व अलग किए जाते हैं और शुद्ध पानी तैयार होता है। कंपनी का दावा है कि इस तकनीकि की मदद से रोजाना 250 से 800 लीटर पेयजल निकाला जा सकता है। हालांकि, पानी की मात्रा तापमान और नमी पर भी निर्भर करती है।
.............................................................

No comments:

Post a Comment