यूपी में उन्नाव के राजेपुर इलाका., जहां रेल की पटरी वाला रास्ता पर रोज रोज कई लोगों का हादसा हो जाता था... इलाके के लोगों ने यहां प्लेन सड़क बनाने के लिए कई बार स्थानीय सांसदों और विधायकों से गुहार लगाई थी। लेकिन किसी ने भी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया।
.
हाल ही में स्कूल जाते वक्त एक छात्रा की मौत के बाद "नयन सिन्हा" (7th class student) ने इन रेल पटरियों को लेकर डायरेक्ट PM मोदी को एक चिट्ठी लिखी। इसमें उसनें यहां होनेवाले हादसों का जिक्र किया, साथ ही स्कूल जाने के दौरान होने वाली मुसीबतों के बारे में बताया।
.
चिट्ठी मिलने के बाद PMO से तुरंत एक रेलवे टीम यहां पहंची और फिर जांच के बाद तुरंत ही यहां रास्ता बनाने की बात कही गई।
.
इस रास्ते से रोजाना 200 स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं। इतना ही नहीं उन्हे पांच मिनट की दूरी घंटे भर में तय करनी होती। लेकिन अब "नयन और नरेन्द्र मोदी" की वजह से ये सारी समस्याएं चंद दिनों में खत्म हो जाएंगी और इलाके की तस्वीर बदल जाएगी।
.
.
हाल ही में स्कूल जाते वक्त एक छात्रा की मौत के बाद "नयन सिन्हा" (7th class student) ने इन रेल पटरियों को लेकर डायरेक्ट PM मोदी को एक चिट्ठी लिखी। इसमें उसनें यहां होनेवाले हादसों का जिक्र किया, साथ ही स्कूल जाने के दौरान होने वाली मुसीबतों के बारे में बताया।
.
चिट्ठी मिलने के बाद PMO से तुरंत एक रेलवे टीम यहां पहंची और फिर जांच के बाद तुरंत ही यहां रास्ता बनाने की बात कही गई।
.
इस रास्ते से रोजाना 200 स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं। इतना ही नहीं उन्हे पांच मिनट की दूरी घंटे भर में तय करनी होती। लेकिन अब "नयन और नरेन्द्र मोदी" की वजह से ये सारी समस्याएं चंद दिनों में खत्म हो जाएंगी और इलाके की तस्वीर बदल जाएगी।
.
No comments:
Post a Comment