Thursday 19 April 2018

कांग्रेस पार्टी का शेखचिल्ली सपना धरा का धरा रह गया..
जस्टिश लोया की मृत्यु के मामले में SIT की मांग वाली याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कांग्रेस की पूरी साजिस का पर्दाफास कर उसे बेनकाब कर दिया..
2002 के गुजरात दंगे के बाद कांग्रेस ने ताना-बाना बुनकर कई NGO'S के द्वारा कई प्रकार के अनर्गल मनगढंत आरोप गढ़कर सुप्रीमकोर्ट में याचिकाएं दाखिल करवाकर जिस प्रकार से नरेन्द्र मोदी जी के विरूद्ध अनेको SIT से उन्हे 8-10 साल तक लगातार जांच से परेशान किया ,वैसी ही उसी प्रकार की साजिस पुनः रचकर जस्टिश लोया की मृत्यु की आड़ में वह अमित शाह के विरूद्ध SIT से जांच करवाने के चक्कर मे थी.. कांग्रेस की शेखचिल्ली मंसा यंहा तक रही होगी कि पहले अमित शाह को जांच में उलझाओ फिर उसी जांच में पीएम मोदी को भी लपेटो लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने एक ही झटके में याचिका करते हुए कांग्रेस को उसकी औकात बता दी. सुप्रीम कोर्ट ने यंहा तक फैसले में लिख दिया कि कांग्रेस अपना राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए न्यायालय की छबी खराब न करे....

No comments:

Post a Comment