Friday, 13 April 2018

अम्बेडकर भी नेहरू से चिढ़ते थे.. कदाचित वे भी पीएम बनना चाहते थे..!
ये है बाबासाहब भीमराम अम्बेडकर जिन्हें भारत के सविंधान के निर्माता का नाम दिया गया है? लेकिन कल BBC ने 65 साल पुराना जो उनका साक्षात्कार फिर से दिखाया है, खेद है कि उसको सुनकर/देखकर ऐसा नही लगता कि भीमराम अम्बेडकर की भारतीय संविधान, भारतीय लोकतंत्र में कोई आस्था थी..
भीमराम अम्बेडकर जी ने साक्षात्कार में यह विचार व्यक्त किये कि:
1..भारत मे चुनाव एक ढ़ोंग है. मन मे जिज्ञासा है कि सविंधासन निर्माता ऐसी बात कहे?
2..तब एंकर ने कहा कि लोकतंत्र के लिए चुनांव तो बेहद जरूरी है।
3..तब अम्बेडकर जी ने कहा कि नही यह औपचारिकता मात्र है, बस प्रधानमंत्री चुने जाते है.
4..सविंधासन निर्माता ने यह भी कहा कि मौजूदा सिस्टम बहुत जल्द ध्वस्त हो जाएगा.
तो ये विचार थे हमारे संविधान निर्माता भीमराम अम्बेडकर जी के..तभी तो उनका खानदानी कह रहा है कि मैं देश मे आग लगा दूंगा..
@ मैने साक्षात्कार को अपनी प्ले लिस्ट में सुरक्षित किया हुआ है जिसमे BBC का और भी अन्य 45 मिनट का कॉर्यक्रम है।
@@अंततः मैं यह भी कहूंगा कि समय की मांग है कि हम लोग चुप रहकर काम करते रहे..

No comments:

Post a Comment