Friday 20 April 2018

vyang

सच मेरा भारत महान है.
जहा चोर मिलकर देश के मुख्य न्यायाधीश को हटाने का कार्य करने में लगे है.
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पहले लोग अफवाह फैलाते थे और TV सच्चाई बताता था...

अब TV अफवाह फैलाता है और लोग सच्चाई बताते है !!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कल रात बिस्तर पर सोते सोते दलित मुस्लिम प्रेम के विषय में विचार कर रहा था और विचार करते-करते कब आंख लग गई पता ही नहीं चला और मैं 2040 में चला गया
जहां देखो वहीं प्रेम मोहब्बत की बातें ...मुसलमान टोपी लगाकर अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहे हैं जय भीम अमर रहे जय भीम के नारे लगा रहे हैं ..हर मदरसे में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की बड़ी बड़ी मूर्ति लगा दी गई है ...मुसलमानों ने अपने कुरान और हदीस से वो आयते हटा दी हैं जिसमें मूर्ति पूजा पर प्रतिबंध है
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की बैठक हुई जिसमें बहुमत से फैसला लिया गया कि कुरान और हदीस से वह सभी आयतें हटा दी जाएंगी जिसमें दलितों को काफ़िर कहा गया है
अरब के कई शेख भारत आकर दलितों को तेल का कुआं गिफ्ट दे रहे हैं दुबई में उन्हें फ्लैट गिफ्ट कर रहे हैं एक मोची साहब लखनऊ बाईपास पर जूता सिल रहे थे उधर से असदुद्दीन ओवैसी का काफिला गुजर रहा था असदुद्दीन ओवैसी कार में से उतरे और अपनी बेटी की सगाई मिर्जा साहब से तुड़वाकर उस मोची से कर दी और अपनी बेटी को उस मोची के साथ 10 करोड़ रुपए दहेज देकर विदा किया ...शादी समारोह में जय भीम जय भीम के नारे लग रहे थे
फिर देखा आजम खान अपनी बेटी का विवाह बड़ी धूमधाम से दलित रीति-रिवाज से जिग्नेश मेवानी के साथ कर रहे हैं जिग्नेश मेवानी और आजम खान की बेटी का जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है फिर देखा कि एक इमाम साहब तकरीर कर रहे थे अब हम चांद देख कर ईद नहीं मनाएंगे जबकि हमारे दलित भाई जान जब कहेंगे तब हम ईद मनाएंगे
दलित मुस्लिम का इतना प्यार देख कर मैं चिल्ला चिल्ला कर रोने लगा सभी श्रीमती जी ने कनपटी पर एक थप्पड़ देकर कहा किसके प्यार में रो रहे हो
अचानक मेरी नींद खुल गई तो देखा अरे यह तो सपना था TV खोला तो देखा जिग्नेश मेवानी और अल्पेश ठाकोर अहमद पटेल के जूते की डोरी बांध रहे हैं और मीरा कुमार राहुल गांधी के लिए चाय लेकर खड़ी हैं और पांडिचेरी के दलित मुख्यमंत्री राहुल गांधी का जूता लेकर खड़े हैं वह फोटो बार-बार टीवी में दिखाया जा रहा है
Jitendra Pratap Singh

No comments:

Post a Comment