RSS पर बनेगी फ़िल्म, 180 करोड़ रुपये होगी लागत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर पहली फिल्म बनने की पूरी तैयारी हो गई है। स्क्रिप्ट फाइनल कर ली गई है, जिसे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने देखकर ग्रीन सिग्नल भी दे दिया है। अब फिल्म बनाने के लिए डायरेक्टर और स्टार कास्ट फाइनल की जा रही है। संघ पर बनने वाली इस फिल्म का बजट करीब 180 करोड़ रुपये रखा गया है। यह फिल्म अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज हो सकती है।
बाहुबली के राइटर ने लिखी पटकथा: फिल्म बनाने का आइडिया कन्नड़ सिने-ऑडियो टाइकून लहरी वेलु को आया। उन्होंने एनबीटी को बताया कि सुपरहिट फिल्म बाहुबली और बाहुबली-टू के ऑडियो राइट्स भी हमारी म्यूजिक कंपनी ने लिए हैं। 'बाहुबली' की सफलता देखकर लगा कि क्यों न संघ पर फिल्म बनाई जाए। वेलु ने बताया, 'मैं यह आइडिया लेकर बाहुबली फेम एस. राजमौली के पिता विजेंद्र प्रसाद के पास गया। उन्हें यह आइडिया पसंद आया। फिर इस आइडिया के साथ संघ प्रमुख से मिला। उन्होंने भी अपनी सहमति दे दी। विजेंद्र प्रसाद ने स्क्रिप्ट लिखी। करीब दो महीने पहले हम स्क्रिप्ट लेकर संघ प्रमुख से मिले, वह स्क्रिप्ट देखकर बेहद खुश हुए। हमारा मकसद लोगों को संघ की असली पहचान, उनकी विचारधारा, भारत के लिए उनके बलिदान और उनके संघर्ष के बारे में बताना है।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली में इंडिया गेट पर 10000 से ज्यादा लोग गीता के समर्थन में उतरे
मौलाना के फांसी की मांग ...सारी मीडिया गायब हो गई ....
No comments:
Post a Comment