Friday 20 April 2018

सऊदी अरब सरकार ने अपने देश में सिनेमा हॉल खोलने की इजाजत दे दी और सिनेमा बनाने सिनेमा में काम करने आदि की इजाजत दे दी तो सऊदी अरब के लोग उस पर खुशी जाहिर कर रहे हैं लेकिन भारत के बरेली के मुसलमान इस पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जनवरी में कठुआ में एक बच्ची का शव मिला ...पुलिस ने कार्रवाई करके केस दर्ज कर लिया.... फिर मार्च महीने में कुछ वामपंथियों का ग्रुप कठुआ घूमने गया था वहां उन्हें इस घटना के बारे में पता चला
भारत के सेकुलर सूअरों के लिए लिए एक परफेक्ट मसाला था क्योंकि लड़की मुस्लिम थी ऊपर से सिर्फ 9 साल की थी फिर वह जम्मू रीजन की रहने वाली थी और हिंदू बहुल गांव में रहती थी और जहां पर बच्ची का शव मिला उसे से 200 मीटर की दूरी पर एक मंदिर था.. आनन फानन में दिल्ली में वामपंथियों की बैठक हुई विदेशों से फंड आया और इस मुद्दे को जोर-शोर से उछाला गया राष्ट्रीय मीडिया में सबसे पहले एनडीटीवी ने इस मुद्दे को उछाला बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज को पैसे देकर इसके खिलाफ प्ले कार्ड हाथ में लेकर फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया गया यहां तक कि यूएन महासचिव को भी इस मुद्दे पर बोलना पड़ा लोगों ने हिंदुत्व सनातन धर्म हमारे मंदिर देवी देवताओं तक को नहीं छोड़ा और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट जब सामने आई सब के सब चुप हैं क्योंकि बच्ची के साथ बलात्कार हुआ ही नहीं और पांच आरोपी कठुआ से 2000 किलोमीटर दूर मेरठ में परीक्षा दे रहे थे उनकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है और उनका सिग्नेचर भी वहां मिल गया है इसलिए मित्रों किसी भी मुद्दे पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के पहले इंतजार करें
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
क्या आप जानते है कि दुनिया का गंजापन भारत के बाल ढंकते है.. जी हाँ और यह बाल खरीदे जाते है तिरूपति बाला जी के मंदिर से जंहा प्रतिदिन हजारों औरते सिर के बाल छिलवाकर मुंडन करवाती है..
कुछ सुनने में , पढ़ने में अजीब लगेगा लेकिन विचित्र किन्तु सत्य है कि इंसान के बालों के बाजार में भारत दुनिया में बालों का सबसे बड़ा विक्रेता है.

यंहा हर तरह के बाल और हर तरह की वेरायटी होती है. काले, लाल, सुनहरे, घुंघराले या सीधे बाल. 2015 में भारत ने 2000 करोड़ रुपये के बाल बेचे.

No comments:

Post a Comment