Anil Dwivedi
मुल्क की सीमाएं सैनिकों के कारण सुरक्षित हैं तो नक्सलवाद का दंश झेल रहे छत्तीसगढ़ की सुरक्षा, पुलिस निरीक्षक Ajeet Ogrey जैसे बहादुर जवानों के हाथों में है जिन्हें बहादुरी के अप्रतिम प्रदर्शन के लिए दूसरी बार राष्ट्रपति अवॉर्ड देने की घोषणा हुई है।
सन् 2004 से नक्सली ठिकानों को ही अपनी कर्मभूमि मान चुके, अजीत ओगरे को नक्सली 'मेन्स किलर' पुकारते हैं। सुना है कि उन्होंने अब तक 50 से ज्यादा नक्सलियों को पकडऩे या मार गिराने में सफलता हासिल की है। माओवादियों ने ओगरे पर डेढ़ लाख रूपये का ईनाम भी चढ़ाया है-जिंदा या मुर्दा।
अजीत के पिता जीवनलाल ओगरे, रिटायर्ड डीएसपी रहे हैं।
ऐसे बहादुर और समर्पित परिवार को शत-शत नमन्...
............................................................
मुस्लिम कट्टरपंथियों ने
नॉएडा के स्कूल में तिरंगा फहराने से जबरदस्ती रोका !
क्या कोई भी मजहब ये कहता है कि आप जिस देश में रहते हैं उस देश का झंडा ना फहराएँ ?
क्या कोई मजहब ये सिखाता है कि अंग्रेजी और हिंदी की पढाई से वो मजहब खतरे में आ जायेगा ?
आप यक़ीनन कहेंगे ” नही ” , कोई मजहब तो ये नही सिखा सकता पर नॉएडा के दनकौर इलाके की घटना से तो यही लगता है , यहाँ के लड़कियों के स्कूल में जब गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा झंडा फहराने का कार्यकर्म करने की तैयारी हो रही थी तो कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने आकर हंगामा शुरू कर दिया , उन्होंने झंडा फहराने को इस्लाम के विरुद्ध करार दे दिया और स्कूल प्रशासन को धमकियाँ दीजब मौके पर पुलिस पहुंची और उन लोगों को तलब किया गया तो उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी पढाये जाने पर बवाल मचाना शुरू कर दिया , हालाँकि पुलिस के सख्त रवेये के कारण एक बार तो मामला शांत हो गया है लेकिन इस स्कूल में ये आये दिन कि घटना बताई जा रही है , ज्ञात रहे कि ये स्कूल जो कि मुस्लिम गर्ल हाई स्कूल है 2011 से ये उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक विभाग के अधीन आता है , स्कूल के सचिव आदिल खान के मुताबिक यहाँ रोज कट्टर पंथी आते हैं और अध्यापकों को धमकाते हैं
हालत बद से बदत्तर होते जा रहे हैं और काफी अध्यापकों ने तो स्कूल में आना ही बंद कर दिया है , आदिल खान कहते हैं कि इसकी शिकायत मैंने मुख्यमंत्री , राज्यपाल और जस्टिस साहब से की है पर कोई सुनवाई नही हो रही , उत्तर परदेश के अंदर मुस्लिम कट्टर पंथी लोगों के दबदबे का अंदाज़ा इस खबर से बखूबी लगाया जा सकता है
No comments:
Post a Comment