राजस्थानः विस्फोटकों से भरा ट्रक जब्त
क्या था मकसद..?
बायतू, बाड़मेर।
बाड़मेर की बायतू थाना पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है। पुलिस फिलहाल ट्रक से बरामद किये गए विस्फोटक की वास्तविक मात्रा पता करने में जुटी है।
प्रारंभिक तौर पर पुलिस यह संभावना जता रही है कि ट्रक में चार सौ से ज़्यादा कट्टों में भरकर विस्फोटक ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की गई है कि ट्रक में कट्टों में भरकर अमोनियम नाइट्रेट ले जाया जा रहा था।
बायतू थाने के सब इन्स्पेक्टर मनोज कुमार मूंड के अनुसार रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि जोधपुर नंबर आरजे 19- 1त्र- 9181 का एक ट्रक भोपजी गांव में कच्चे रास्ते में फंस गया है। ट्रक में भारी मात्रा में विस्फोटक ले जाए जाने का अंदेशा जताया जा रहा था।
इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्ज़े में लिया। पुलिस के अनुसार जब्त किया गया ट्रक 10 चक्का एलपी गाड़ी है जिसमे कट्टों में भरकर अमोनियम नाइट्रेट ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक ड्राईवर पांच राज को गिरफ्त में ले लिया है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह ट्रक कहाँ और किस मकसद से ले जाया जा रहा था।
No comments:
Post a Comment