मोदी के इशारों पर नाचेंगे दुनिया के बाजार-..एक सर्वे
आज तक के इतिहास में पहली बार दुनिया के 83 देशों की चौदह सौ कंपनियों किसी एक देश के प्रधानमंत्री में सबसे ज्यादा संभावनाएं देखी हैं। पहली बार भरोसा जताया है कि यह प्रधानमंत्री यानी नरेंद्र मोदी केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के बाजार को मजबूती देगा। दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर सर्वे करवाने वाली एक संस्था ने विश्व की अर्थव्यवस्था पर शीर्षस्थ नेताओँ के प्रभाव का सर्वे करवाया। जिसके परिणाम आशा के विपरीत चौंकाने वाले थे।
सर्वे का नतीजा भारत यानि नरेंद्र मोदी को देश ही नहीं बल्कि दुनिया का 'हीरो' बताने वाले थे। सर्वे के नतीजों के मुताबिक आने वाले वर्षों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत घरेलू और वैश्विक बाजार व कंपनियों को सर्वश्रेष्ठ अवसर महैया करवाने वाला देश होगा। सर्वे में 'हेड ऑफ द स्टेट बिजनेैस पॉवर एंड पॉलिसी' पर सवाल पूछे गये थे जिसमें भारत पहले नम्बर पर के उसके बाद दूसरे नम्बर पर अमेरिका, तीसरे नम्बर पर चीन चौथे नम्बर पर जर्मनी और पांचवे नम्बर पर ब्रिटेन ऐसे देश का नाम आया। यानी आने बाले समय में भारत यानी नरेंद्र मोदी ऐसे वैश्विक ताकत हो सकते हैं होंगे जिनके इशारों पर दुनिया का बाजार नाचेगा।
.........................................................................
No comments:
Post a Comment