पाकिस्तान से पठानकोट हमले का बदला ले रहा है ये भारतीय हेकर ग्रुप,
हैक की पाक सरकार की 20 वेबसाइट
पठानकोट के एयर बेस पर हुए आतंकी हमले के बाद हर भारतीय गुस्से से भरा हुआ है एक तरफ जहाँ हमारे नेता इस आतंकी हमले के लिए सिर्फ बयानबाजी कर पाकिस्तान को दोष दे रहे है, वहीं कुछ भारतीय हैकर्स ने इस आतंकी हमले का बदला लेने के लिए अपने दम पर कड़ा कदम उठाया है।
इन भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तान सरकार की करीब 20 सरकारी Websites को हैक कर लिया है और इसके अलावा कुछ आतंकवादी संगठनों के Social Media Accounts को भी ब्लॉक कर दिया है, और वो इसे पठानकोट में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन और बाकी शहीदों का बदला बता रहे हैं।
इन भारतीय हैकर्स ने सोशल मीडिया पर जमात-उद-दावा, लश्कर-ए-तैयबा, सिमी और इंडियन मुजाहिदीन की प्रौपेगंडा वेबसाइट्स को भी निशाना बनाया है। इन साइट्स पर दिए प्रोफाइल्स को भी ब्लॉक किया गया है।
इन हैकर्स के ग्रुप की एक खास बात ये है कि वो हर वेबसाइट को हैक या प्रोफाइल को ब्लॉक करने के बाद वहां तिरेंगे की तस्वीर डाल देते हैं। इतना ही नहीं, ये हैकर्स आतंकवादियों को जलाने के लिए देशभक्ति के गाने भी वहां डाल देते हैं।
हैक की पाक सरकार की 20 वेबसाइट
पठानकोट के एयर बेस पर हुए आतंकी हमले के बाद हर भारतीय गुस्से से भरा हुआ है एक तरफ जहाँ हमारे नेता इस आतंकी हमले के लिए सिर्फ बयानबाजी कर पाकिस्तान को दोष दे रहे है, वहीं कुछ भारतीय हैकर्स ने इस आतंकी हमले का बदला लेने के लिए अपने दम पर कड़ा कदम उठाया है।
इन भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तान सरकार की करीब 20 सरकारी Websites को हैक कर लिया है और इसके अलावा कुछ आतंकवादी संगठनों के Social Media Accounts को भी ब्लॉक कर दिया है, और वो इसे पठानकोट में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन और बाकी शहीदों का बदला बता रहे हैं।
इन भारतीय हैकर्स ने सोशल मीडिया पर जमात-उद-दावा, लश्कर-ए-तैयबा, सिमी और इंडियन मुजाहिदीन की प्रौपेगंडा वेबसाइट्स को भी निशाना बनाया है। इन साइट्स पर दिए प्रोफाइल्स को भी ब्लॉक किया गया है।
इन हैकर्स के ग्रुप की एक खास बात ये है कि वो हर वेबसाइट को हैक या प्रोफाइल को ब्लॉक करने के बाद वहां तिरेंगे की तस्वीर डाल देते हैं। इतना ही नहीं, ये हैकर्स आतंकवादियों को जलाने के लिए देशभक्ति के गाने भी वहां डाल देते हैं।
No comments:
Post a Comment