Monday, 18 January 2016

 "AIRLIFT" Movie जरूर देखें...
रंजीत कत्याल..ये नाम भी नहीं सुना कभी...मैंने भी आज ही पढ़ा इनके बारे में गूगल पर...
ये एक भारतीय मूल का अरबपति कुवेती बिजनसमैन था ।
1990 में जब सद्दाम हुसेन ने कुवेत पर हमला किया तब कुवेत में 1,70,000 भारतीय फसे हुये थे और तब उस मंडल कमीशन लाने वाले प्रधानमंत्री V.P. Singh की इतनी हिम्मत भी नहीं थी की सद्दाम से बात कर के उन भारतीयों को वहाँ से निकाल सके । कांग्रेसी गांधी परिवार और नटवर सिंह ने भी ईराक से तेल के बदले राशन योजना में करोड़ो कमाए थे मगर उन भारतीयों को बचाने कोई आगे नहीं आया था ।
ऐसे में उस अरबपति रंजीत कत्याल ने अपने बलबूते और अपने बिजनेस रसूख से उन भारतीयों को उस युद्द से निकालने का बीड़ा उठाया था ।
तब एअर इण्डिया की मदद से कुवेत के कोने-कोने से हर भारतीय को खोज के अकेले रंजीत कत्याल ने 59 दिन में एक लाख सत्तर हजार भारतीयों को बचाया था और कुवेत से निकाला था ।
गिनीज बुक में किसी अकेले सिविलियन द्वारा दुनिया का सबसे बडे रेस्क्यू ऑपरेशन के रूप में दर्ज है ये घटना ।
और इतने दिलेर भारतीय का हम नाम तक नहीं जानते । इसी घटना को 22 जनवरी कोे रिलीज होनेवाली अभिनेता अक्षय कुमार की मूवी एयरलिफ्ट में दिखाया गया है ।
वंदे मातरम्

No comments:

Post a Comment